दिल्ली में अमित शाह की कोर कमेटी के साथ बैठक, दौरे-कमेटियों और यात्रा का फीडबैक लिया
भोपाल : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मप्र भाजपा की कोर कमेटी की बैठक । रविवार को दिल्ली में की। इसमें कमेटी मेंबर के संभागों में दौरे, विधानसभा सम्मेलन के साथ यात्राओं का फीडबैक लिया गया।
शाह ने पूर्व की बैठक में साफ कहा था कि सभी बड़े नेता कामकाज में जुट जाएं और नीचे तक इसका मैसेज जाए। इस पर कितना काम हुआ, उसकी भी जानकारी ली। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा साथ भोपाल से दिल्ली गए |
MP News: भोपाल में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 10 जगह छापेमारी
शाह के निवास पर हुई बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ कैलाश विजयवर्गीय समेत मप्र के केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
MP News: भोपाल में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 10 जगह छापेमारी
शाह ने पूर्व में हर पंद्रह दिन में बैठक करने और फीडबैक की बात कही थी। चूंकि उनका मप्र में तुरंत कोई दौरा नहीं था, लिहाजा उन्होंने सभी को दिल्ली बुला लिया।