Screenshot_20220702-112856_Faceb

घर में धन की वर्षा चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा

If you want rain of money in the house, then keep Laughing Buddha at this place according to Vastu

भोपाल. घर में रखें लाफिंग बुद्धा खुशहाली, धन, समृद्धि का प्रतीक होते हैं। कहा जाता है कि घर, ऑफिस, रेस्टोरेंट में लाफिंग बुद्धा रखने से कभी धन कम नहीं होता। लेकिन अगर आप इन्हें सही जगह पर नहीं रखेंगे तो इसका विपरित भी हो सकता है यानि धन का भंडार खाली भी हो सकता है।

बहुत कम लोगों के शरीर में यहां पर होता है तिल, इनकी हर इच्छा होती है पूरी

 

इसीलिए इस ऑर्टिकल को अंत तक पढ़े और जानें वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा को रखने का सही स्थान। साथ ही वो कौनसी जगह हैं जहां लाफिंग बुद्धा भूल कर भी नहीं रखना चाहिए।

टाटा की यह एसयूवी दे रही है हुंडई क्रेटा को पूरी टक्कर, दाम भी हैं बहुत कम

 

वास्तु के अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा रखने के सही स्थान… 1. अगर आप घर के मेन गेट पर लाफिंग बुद्धा लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि इसकी साइज 30 इंच के अंदर ही हो। इससे बड़ी उंचाई के लाफिंग बुद्धा उल्टा असर डाल सकते हैं। 2. दिशा का भी विशेष ध्यान रखें। लाफिंग बुद्धा को ऐसे रखें कि जब घर का मुख्य गेट खुले तो सामने लाफिंग बुद्धा दिखाई दें। 3. वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग मूर्ति की माप करीब आठ अंगुल की होनी चाहिए। 4. इसके अलावा लाफिंग बुद्धा घर के पूर्व, दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना ही वास्तु में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। 5. काम या पढ़ाई की डेस्क पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना बहुत शुभ माना गया है।

अगर आपकी हथेली में है यह रेखा, तो आप हैं बहुत ख़ास

 

 

वास्तु के अनुसार इन स्थानों पर न रखें लाफिंग बुद्धा… 1. स्नानागार या शौचालय, ड्राइंगरूम, शयनकक्ष में, रसोईघर, डायनिंग रूम या अन्य कमरों में हंसता हुआ बुद्धा नहीं रखना चाहिए। 2. मूर्ति को कभी भी सीधे जमीन पर न रखें। 3. ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति आपके आंखों के स्तर पर रहे। 4. लाफिंग बुद्धा के आसपास गंदगी या अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। 5. साथ ही मूर्ति को मोटर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ऊपर रखने से बचें। 6. लाफिंग बुद्धा को जूते की रैक के ऊपर कभी न रखें।

SHOCKING NEWS: शादी के बीच मंडप में ही कपड़े उतारने लगा दूल्हा, फिर हुआ ये..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *