navbharat-times-91204370

लाउड स्पीकरों के अवैध उपयोग पर लगातार की जा रही कार्यवाही

एसडीएम ने आमजनता से ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करते समय शासन के निर्देशों का पालन करने अपील की

शासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण रोकने के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कठोरता से पालन कराया जा रहा है। डीजे संचालक लाउडस्पीकर चलाने वालों तथा धर्मगुरूओं को इस संबंध में लगातार समझाइश दी जा रही है। साथ ही लाउड स्पीकरों के अवैध उपयोग पर कार्यवाही भी की जा रही है।

इस संबंध में एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में दिन में 75 डेसीबल तथा रात में 17 डेसीबल, बाजारों में दिन में 65 डेसीबल तथा रात में 55 डेसीबल, रिहायशी क्षेत्रों में दिन में 55 डेसीबल तथा रात में 45 डेसीबल एवं अस्पताल, शिक्षण संस्थान तथा अन्य घोषित शांत क्षेत्रों में दिन में 50 डेसीबल एवं रात में 40 डेसीबल से अधिक का शोर मान्य नहीं होगा।

इससे अधिक आवाज पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस क्रम में जामा मस्जिद छोटी दरगाह रीवा में प्रशासनिक अमले द्वारा कार्यवाही करके अधिक आवाज वाले लाउड स्पीकर हटवाए गए।

एसडीएम ने आमजनता से ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करते समय शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *