पब्लिक प्लेस पर अब सिगरेट का छल्ला उड़ाया तो आपकी खैर नहीं, पुलिस करेगी कार्रवाई
इंदौर। सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट का धुआं उड़ाने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। पिछले 40 दिनों में पुलिस ने 273 चालान बनाए हैं। साथ ही इन्हें नशे से दूर रहने की समझाइश भी दी जा रही है। शहर के युवा स्मोकिंग के साथ ही अन्य नशे की चपेट में आते जा रहे हैं। प्रमुख बाजार, चौराहों-तिराहों स्थित पान गुमटियों व दुकानों पर ये झुंड बनाकर सिगरेट का छल्ला उड़ाते नजर आ जाएंगे। 120 पब वाले इंदौर शहर में हर गली-चौराहों पर पान की गुमटियां हैं। स्कूल-कॉलेजों के पास भी गुमटियां खुल गई हैं।
Rewa News : शादी की बात कहकर 2 साल तक साली के साथ दरिंदगी
पुलिस युवाओं को नशे से दूर करने के लिए अब चालानी कार्रवाई पर जोर दे रही है। जोन-3 के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट का धुआं उड़ाने वालों पर पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है। प्रति चालान 200 रुपए लिए जा रहे हैं। एमजी रोड व पलासिया थाने में सबसे अधिक कार्रवाई हुई है।
हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर और एसडीएम को जारी किया नोटिस
इन थानों में इतने चालान बने
थाना -कोतवाली प्रकरण संख्या -15 आरोपी संख्या-15
थाना -एमजी रोड प्रकरण संख्या -90 आरोपी संख्या-90
थाना -तुकोगंज प्रकरण संख्या -32 आरोपी संख्या-32 थाना -संयोगितागंज प्रकरण संख्या -4 आरोपी संख्या-4 थाना -छोटी ग्वालटोली प्रकरण संख्या -51 आरोपी संख्या-51 थाना -पलासिया प्रकरण संख्या -62 आरोपी संख्या-62 सिविल ड्रेस में नजर रख रहे पुलिसकर्मी
रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 60000 की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक पकड़ा गया
धमेंद्र सिंह भदौरिया, डीसीपी जोन- 3 का कहना है कि नशे की गिरफ्त मे आ रहे युवाओं की लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं। हॉस्टल और किराए के रूम लेकर रहने वाले युवाओं से टीआइ संवाद कर रहे हैं। जोन के तहत 56 दुकान, आनंद बाजार, पलासिया, गीता भवन, एमजी रोड क्षेत्र, जहां गुमटियों पर खड़े होकर युवा सिगरेट पीते हैं, उन जगहों पर पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहकर नजर रख रही है।