Screenshot_20221017-124939_Faceb

वैशाली ठक्कर ने 8 पेज में लिखा अपने दिल का दर्द, लोग समझे थे इसे मजाक

इंदौर. ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री वैशाली ठक्कर काफी परेशान थी, उन्होंने सुसाइड से पहले 8 पेज में अपने दिल की बात और परेशानी की पूरी कहानी लिखी, उन्हें जिस-जिस से परेशानी थी, उनके नाम भी क्लियर लिखे और परिजनों को ये कसम दी है कि उन्हें सजा जरूर दिलवाएं।

यह रिश्ता क्या कहलाता हैं और बिग बॉस फेम Vaishali Thakkar ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने




अभिनेत्री के सुसाइड करने से पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी हडक़ंप मच गया है, ऐसे में 8 पेज का सुसाइड नोट सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि मामला प्रताडऩा का है,




मशहूर टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (30) ने पड़ोस में रहने वाले युवक की प्रताडऩा से तंग आकर इंदौर के घर में सुसाइड कर लिया। परिजन को उनका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके से आठ पेज का सुसाइड नोट जब्त किया हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस ने इंदौर में लगाई फांसी,8 पेज का मिला सुसाइड नोट




छह दिन पहले वैशाली ने इंस्टग्राम पर पंखे की रील बनाकर कहा था, ‘आप संडे का क्या करते हैं? जिसका बंदा/बंदी न हो, वो पंखा घुमाए।’ तब फैंस ने इसे मजाक समझा था।





वैशाली को शनिवार रात करीब 11.30 बजे भाई नीरज ने फंदे पर लटका देखा था। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अभिनेत्री मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली थीं। वे एक वर्ष से इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की साई बाग कॉलोनी में रह रही थीं। उनके पिता, छोटे भाई व्यवसायी हैं। पिछले साल अप्रेल में वैशाली ने केन्या में रहने वाले डॉ. अभिनंदन सिंह हुंदल से सगाई की थी। हालांकि एक महीने बाद ही सगाई टूट गई थी।




ससुराल सिमर का से बनी थी पहचान

वैशाली को ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे सीरियल के लिए जाना जाता था। उन्होंने ‘सुपर सिस्टर्स’, ‘विष या अमृत’, ‘मनमोहनी-2’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे कई धारावाहिकों में काम किया। वह बिग बॉस में प्रतिभागी रह चुकी थीं। हाल में रक्षाबंधन’ फिल्म के सेट पर नजर आई थीं। वैशाली की मौत के बाद परिजनों ने उनकी आंखें दान की हैं।




सुसाइड नोट में वैशाली ने पहले प्रेमी पर आरोप लगाए हैं। मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने की बात लिखी है। टीआइ आरडी कानवा ने बताया, डायरी में आठ पेज का नोट अंग्रेजी में है। इसमें कई बातें लिखी हैं। नोट में जिस राहुल नाम के व्यक्ति का जिक्र किया है, वह वैशाली के पड़ोस में रहता है। एक महिला का नाम भी है, वह राहुल की पत्नी बताई जा रही है।




‘परेशान करने वालों को सजा दिलाएं

रात को घटना सामने आने के बाद राहुल परिवार के साथ गायब हो गया। पुलिस के अनुसार, वैशाली ने नोट में परेशान करने वाले युवक और युवती के संबंध में कई बातें लिखी हैं। साथ ही परिवार को कसम भी दिलाई कि परेशान करने वालों को सजा दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *