यशोधरा राजे

जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले मैदान से हटने का ऐलान कर यशोधरा राजे ने सबको चौंकाया?

Yashodhra Raje Scindia: मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से शुक्रवार को एक बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल शिवराज कैबिनेट की ताकतवर मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया. आखिर क्या है उनके चुनाव न लड़ने की वजह और क्यों हो रही है इसकी इतनी चर्चा?

यशोधरा राजे सिंधिया Yashodhra Raje Scindia को मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी महत्व दिया जाता है. इसकी वजह है उनका सिंधिया घराने का होना. वह ग्वालियर की स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की सबसे छोटी बेटी हैं. उनकी पढ़ाई लंदन से हुई है, लेकिन जब वह भारत लौटीं तो राजमाता ने उन्हें भी राजनीति में लाने का फैसला किया. यशोधरा राजे सिंधिया Yashodhra Raje Scindiaशिवपुरी विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रही हैं. और इस बीच ग्वालियर संसदीय सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. वह 25 साल से राजनीति में हैं और कभी चुनाव नहीं हारी हैं. ग्वालियर क्षेत्र में उनकी काफी धाक है और कई सीटों पर उनका प्रभाव माना जाता है.

MP Election 2023: कौन हैं मोनिका बट्टी, जिन्हें BJP ने अमरवा

ड़ा सीट से बनाया प्रत्याशीस्वास्थ्य ठीक न होने का दिया हवाला

यशोधरा राजे Yashodhra Raje Scindiaअभी शिवराज कैबिनेट में खेल विभाग और उद्योग विभाग की कैबिनेट मंत्री हैं. उनके अचानक चुनाव न लड़ने के ऐलान ने बीजेपी खेमे में हलचल मचा दी है. दरअसल भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनावों को  देखते हुए अब तक तीन सूची जारी की हैं, जिसमें अभी यशोधरा राजे सिंधिया का नाम नहीं है, अंदेशा इस बात का जताया जा रहा था कि उनका टिकट कट सकता है. इस वजह से उन्होंने पहले से ही चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि उन्होंने खुद इसके पीछे की वजह स्वास्थ्य ठीक न होना बताया है.

MP News : क्या है मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना? जानिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का किस तरह मिलेगा लाभ

टिकट कटने के डर से पहले ही मैदान छोड़ा

राजनीतिक जानकारों की माने तो यशोधरा राजे सिंधियाYashodhra Raje Scindia को डर था कि उनका टिकट कट जाएगा. यही कारण है कि उन्होंने टिकट कटने के पहले ही चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को चुनाव न लड़ने की वजह बताई है, “वे 4 बार कोविड का शिकार हो चुकी हैं.

शारीरिक तौर पर इस समय दौड़-धूप करने की हालात में नहीं हूं, चुनाव के समय लगातार जनसंपर्क और ज्यादा एक्टिविटी से परेशानी बढ़ सकती है. इस कारण वे चुनाव न लड़कर फिलहाल 5-6 माह आराम करना चाहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *