REWA TIMES

मामा की भांजियों के साथ यह कैसा दुर्व्यवहार

रीवा: जिले के मऊगंज कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास दुबगवा कुर्मियांन विकासखंड मऊगंज में अधीक्षक आशा चतुर्वेदी के द्वारा छात्रावास में पढ़ रही बच्चियों के साथ किया जा रहा है शोषण!




छात्रावास की बच्चियों ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा ‌ की अधीक्षक आशा चतुर्वेदी के द्वारा टाइम पर खाना नहीं दिया जाता है, दाल सब्जी में आधा पानी रहता है, सुबह नाश्ता नहीं दिया जाता है ,अगर इसकी शिकायत की जाती है तो उनके द्वारा धमकाया भी जाता है कि यहां ऐसा ही खाना मिलेगा अगर ज्यादा अच्छा खाना खाना है तो टी सी लेकर घर चले जाओ, जहां एक तरफ शासन द्वारा अध्ययनरत छात्राओं को व्यवस्था को ध्यान रखते हुए छात्रावास में पढ़ रही बालिकाओं को तेल निरमा साबुन के साथ-साथ रोजमर्रा की समस्त चीजें प्रदान की जाती है,

Rewa News : कार छीनकर भागने वाले आरोपियों पर कार बाजार के मालिक ने घोषित किया 25 हजार का इनाम




लेकिन छात्रावास की अधीक्षका के द्वारा जबरन बच्चियों से रजिस्टर में साइन करा लिया जाता है,और बोलती है कि प्रूफ मेरे पास हो गया है, सामान मिले चाहे ना मिले बच्चियों ने बताया कि जांच करने वाले अधिकारी आते हैं,



Rewa: CEO का हुआ तबादला डा.संजय सौरव सोनवडे बनाए गए जिला पंचायत CEO REWA

सवाल इस बात का है कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अधीक्षिका आशा चतुर्वेदी के ऊपर किस की छत्रछाया है जो बेधड़क होकर अध्ययनरत छात्राओं का शोषण कर रही है क्या अधिकारियों से सेटिंग है या उनको शासन-प्रशासन का डर नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *