जनसुनवाई में आवेदक के ऊपर भड़के सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय(Collector Saket Malviya), शिकायतकर्ता को धक्के देकर बाहर निकलवाया, वीडियो हुआ वायरल

खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से जहा सीधी कलेक्टर (Collector Saket Malviya)द्वारा आयोजित जनसुनवाई में पीड़ित आवेदक सड़क की समस्या को लेकर पहुंचा था , इस समस्या की कई दफा शिकायत करने के बावजूद भी निराकरण नहीं हो सका



MP News : अप्रैल से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन,इन जिलों को लाभ,7 एक्सप्रेस रद्द

वहीं स्थानीय युवक ने शिकायत लेकर सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय(Collector Saket Malviya) से जांच कराने के लिए गया ,जहा कलेक्टर ने आवेदक को कहा ,सरपंच का चुनाव हार जाने पर दूसरे की शिकायत कर रहे हो , सबसे बड़ा सवाल क्या सीधी कलेक्टर, दूसरे पक्ष का सहयोग कर रहे है या किसी राजनीति दबाव में है



REWA NEWS : ये है रीवा के बदमाश राहगीरों को बनाते है निशाना महिला का छीना पर्स



यह तो कलेक्टर साहब ही बता सकते है,आपको बता दे की जिले का सबसे बड़ा अधिकारी जिला कलेक्टर होता है अगर वही इस तरह से आम जनता के साथ व्यवहार करेगा तो अन्य निचले स्तर के अधिकारियों का क्या हाल होगे,वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ,,,आपको बता दे की सीधी में आयोजित जनसुनवाई का पूरा मामला हैं



REWA SIDHI : ढाई माह पिछड़ा REWA SIDHI रेल लाइन प्रोजेक्ट

वही सीधी कलेक्टर ने कड़े शब्दो में कहा,, की अगली बार इसको घुसने नही देना। सबसे बड़ा सवाल क्या शिवराज सरकार में आम जनता का यही हाल होने बाला है, कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *