MP News : अप्रैल से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, इन जिलों को लाभ, 7 एक्सप्रेस रद्द, 5 ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा, 5 के रूट बदले, जानें शेड्यूल

ट्रेन नंबर 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए चलेगी। डा. आंबेडकर नगर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 5.05 बजे ट्रेन रवाना होगी और 5.20 बजे इंदौर होते हुए अगले दिन शनिवार को दोहपर 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।



MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल से महू से पटना के बीच सप्ताह में एक दिन समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलने वाली है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए ट्रेन रवाना होगी और प्रत्येक शनिवार को पटना से डा आंबेडकर नगर के लिए वापसी होगी।



लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna)से सम्बंधित समस्या आने पर लगाए ये टोल फ्री नंबर तुरंत होगा समस्या का समाधान

स्पेशल ट्रेन के लिए 27 मार्च से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी और पहला राउड अप्रैल से शुरू होगा। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदाैर से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है।

समर स्पेशल ट्रेन रूट 

ट्रेन नंबर 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए चलेगी। डा. आंबेडकर नगर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 5.05 बजे ट्रेन रवाना होगी और 5.20 बजे इंदौर होते हुए अगले दिन शनिवार को दोहपर 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।



MP NEWS: जनपद पंचायत का अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई 



ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक पटना से डा. आंबेडकर नगर के लिए चलेगी। ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को सुबह 7.20 बजे रवाना होकर रविवार शाम 6.15 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी ।



Rewa के नए SP बनाए गए विवेक सिंह (IPS) 



इस समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 15 स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *