Rewa news फसल बीमा crop insurance कराने वाले किसानों की ओला प्रभावित फसलों के प्रकरण तत्काल बनाएं

फसल बीमा कराने वाले किसानों की ओला प्रभावित फसलों के प्रकरण तत्काल बनाएं : कलेक्टर

REWA NEWS : कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने ओला प्रभावित गांवों में फसल सर्वे की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारी सर्वे का कार्य दो दिवस में पूरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे करके बीमा के प्रकरण तैयार करें। ओला प्रभावित सभी बीमित किसानों के राहत प्रकरण अनिवार्य रूप से बनाएं। संकट की इस घड़ी में पीड़ित किसानों को हर संभव सहायता दी जाएगी।



MP NEWS: जनपद पंचायत का अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई 



बीमा कंपनी के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट कार्यालय की अनुशंसा के बाद ही प्रकरण बीमा कंपनी में दर्ज करें। यदि कोई बीमित किसान बीमा राशि से वंचित रहता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि की होगी। उप संचालक कृषि 2 दिन की समय सीमा में राहत प्रकरण तैयार करने तथा बीमा प्रकरण तैयार करने के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।



REWA NEWS : ये है रीवा के बदमाश राहगीरों को बनाते है निशाना महिला का छीना पर्स




बैठक में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि अब तक किए गए सर्वे के अनुसार चार तहसीलों में फसल बीमा कराने वाले 557 किसानों की फसलों को ओले से हानि हुई है। इनके बीमा प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं ।इन सभी किसानों को नियमानुसार बीमा की राशि प्राप्त होगी। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। बैठक में राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारी एवं फसल बीमा करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *