
Amethi: सारस से दोस्ती को लेकर आरिफ की मुश्किलें बढ़ीं, मुकदमा दर्ज किया गया, पूछताछ के लिए बुलाया गया
सारस के साथ दोस्ती को लेकर आरिफ के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में नोटिस जारी कर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सारस के साथ दोस्ती को लेकर एक माह से चर्चा में बने आरिफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वन विभाग ने आरिफ के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। उन्हें नोटिस जारी कर दो अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब भी किया गया है।
MP NEWS : 29 जिलों के SP बदले, भोपाल के ACP सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा का DIG बनाया
अमेठी के जामो ब्लॉक के मंडखा निवासी आरिफ के साथ सारस की दोस्ती अगस्त 2022 में हुई थी। आरिफ जहां जाते, सारस उनके साथ होता था। चर्चा बढ़ी तो आरिफ के घर देशी-विदेशी मीडिया का जमावड़ा होने लगा।
MP NEWS : लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)में ईकेवाईसी (eKYC )करने के नाम पर पैसा वसूली करने वाला रोजगार सहायक गिरफ्तार
इसी बीच पांच मार्च को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आरिफ के घर पहुंचे। यहीं से आरिफ की मुसीबतें बढ़ने लगीं। इस मुलाकात के बाद मुख्य वन संरक्षक के आदेश पर 21 मार्च को सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी बिहार पहुंचा दिया गया।
इसके बाद शनिवार को गौरीगंज रेंज के रेंजर शिवाकांत शर्मा ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया और सारस को कानपुर प्राणी उद्यान भेज दिया गया।