Screenshot_20230118_092952_Canva

TRS कॉलेज का छात्र निकला लुटेरा

रीवा शहर के टीआरएस कॉलेज (TRS COLLEGE) में पढ़ाई कर लूट करने वाले एक छात्र को​ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अनूपपुर का छात्र रीवा शहर के द्वारका नगर में किराया का मकान लेकर रहता था। वह स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ दोपहर व शाम को लूट की वारदात करने लगा है





पहली लूट उसने सिविल लाइन थाना अंतर्गत कोर्ट परिसर के पास की। फिर तीन दिन बाद दूसरी वारदात अमहिया थाना क्षेत्र में कर सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लुटेरे की तलाश शूरू की। रोजाना पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपी को सर्च कर रही थी।

Rewa:अंतरराष्ट्रीय वैदिक घनाद अनुष्ठानम् का शिव नगरी देवतालाब में हुआ शुभारंभ

17 जनवरी को पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश को पुलिस ने देख लिया। तुरंत आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही युवक के बारे में अफसरों को सूचित किया। पूछताछ में आरोपी ने सिविल लाइन व अम​हिया थाना क्षेत्र की दो लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है। फिलहाल गिरफ्तार कर थाने लाया है।




केस-1: पर्स लेकर भागा बदमाश

निरीक्षक हितेन्द्र शर्मा की मानें तो फरियादी दीपक अहूजा निवासी पद्मधर कॉलोनी ढेकहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। 10 जनवरी की शाम 5.30 बजे कोर्ट के पास एक दुकान के सामने खड़ा था। तभी पर्स छुड़ाकर अज्ञात चोर भाग गया है। जिसमे नगदी एवं मोबाइल फोन था। सिविल लाइन थाने में आईपीसी की धारा 379, 356, 392 का प्रकरण दर्ज कर था।

रीवा-सीधी रेल लाइन का काम बंद,ये रही वजह

केस-2: पहले छपट्टा मारा, फिर पर्स छीनकर भागा





उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि फरियादी निशा सिंह पुत्र कृष्णबहादुर सिंह निवासी ग्राम जमुरहा थाना मऊगंज हाल विशाल मेगा मार्ट के पीछे रहती है। पीड़िता 13 जनवरी की दोपहर 1.25 बजे पीके स्कूल गेट के पास खड़ी थी। तभी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमबी 3512 लेकर एक युवक आया। जिसने छपट्टा मारा। फिर पर्स छीनकर भाग गया।

TRS COLLEGE Ghotala : महिला प्रोफेसर से लेकर चपरासी तक भ्रष्टाचार में शामिल,ये रहे नाम

लूट का माल बरामद

पुलिस की संयुक्त टीम ने मो. अरमान पुत्र मो. इरफान (20) निवासी वार्ड क्रमांक 9 ग्राम आमदंण्ड जिला अनूपपुर हाल द्वारका नगर को गिरफ्तार कर किया है। आरोपी ने दोनों वारदातों को कबूल करते हुए सच्चाई बताई। पुलिस ने 6000 रुपए नगदी, दो नग मोबाइल फोन कीमती 50000 रुपए, घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 65 एमबी 3512 को बरामद किया है।





रीवा जल प्रपात में तीन सौ फिट नीचे हुई युवतियों से छेड़खानी




ऐसे आया पुलिस की पकड़ में

दो वारदातों के बाद एसपी नवनीत भसीन ने संज्ञान लिया। टीम गठित कर बाइक क्रमांक 65 एमबी 3512 को चेकिंग के दौरान पकड़ने के निर्देश दिए। सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख आरोपी भागने गला। तभी पीछा कर सिविल लाइन थाने की टीम पकड़ ली है। फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने दोनों लूट की वारदातों को स्वीकार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *