अनुराग तिवारी को पी. एच -डी की उपाधि प्राप्त
रीवा : अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा अनुराग तिवारी को वाणिज्य संकाय में “रीवा जिले के विकास में निजी बैकों की भूमिका – एक अध्ययन” विषय पर पी.एच – डी की उपाधि प्रदान की गई । अनुराग तिवारी ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर मनीष कुमार शुक्ला प्राध्यापक वाणिज्य संकाय शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के निर्देशन में पूर्ण किया है।
अनुराग तिवारी ने अपने शोध प्रबन्ध के निष्कर्ष में यह प्रतिपादित किया है कि रीवा जिले के विकास में निजी बैकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
अनुराग तिवारी की इस उपलब्धि पर शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय शंकर मिश्र, प्राणीशास्त्र के विभागाध्क्ष डॉ. अमित तिवारी, डॉ. शिवबिहारी कुशवाहा, दिलीप तिवारी, विवके पाण्डेय, गुरूदत्त तिवारी, शिवम द्विवेदी, आनन्द साहू, ओंकार तिवारी, आशुतोष तिवारी, डॉ. शिवांशू पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, अरूणेन्द्र तिवारी, प्रिया शुक्ला, नेहा द्विवेदी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।