सेवानिवृत्त के मौके पर भृत्य को महापौर ने अपनी कुर्सी पर बैठाया
रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा अपने कार्यो को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, चाहे वह जनता के लिए विकास कार्य हो या फिर जनता के कार्यो के लिए त्वरित निराकरण करने की बात हो। महापौर कभी सड़को पर फिल्मी हीरो की तरह जनता को राहत देने टै्रफिक व्यवस्था बनाने लगते हैं तो कभी वह भूमिपूजन और लोकार्पण जैसे कार्य अपने नगर निगम के ऐसे कर्मचारियों के हाथ में सौंप देते हैं तो कभी भीड़ में खड़े होकर सिर्फ कार्यक्रम देखते थे और व्यवस्थाओं में जुटे रहते थे। आपकों बता दें कि बुधवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा के एक कार्य ने लोगो का दिल जीत लिया। महापौर कार्यालय में सेवा दे रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि चारो तरफ उनके इस कार्य की तारीफ हो रही है।
MP और राजस्थान इन जिलों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन, दोनों राज्यों को होगा फायदा
क्या है मामला…
दरअसल नगर पालिक निगम रीवा में भृत्य के पद पर पद्स्थ रहते हुये यज्ञनारायण कुशवाहा अपनी अर्धवार्षिकी उम्र पूरी कर 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो गये। सेवाकाल में वे नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा के कक्ष में ड्यूटी पर थे। पूर्व में भी बाबा जब नेता प्रतिपक्ष थे तब भी श्री कुशवाहा उनके ही भृत्य का कार्य सम्पादित करते थे। उनके कार्यो से गद्गद होकर महापौर ने उन्हें नगर निगम महापौर की कुर्सी पर आसीन कराया तथा महापौर की गाड़ी से ही उन्हें उनके घर रवाना किया।
REWA NEWS : नईगढ़ी अंतर्गत 76 पंचायतों के विकास में ग्रहण बने स्वयंभू नेता
श्री कुशवाहा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक समारोह महापौर कक्ष में आयोजित कर उन्हें फूल माला एवं प्रतीक चिन्ह से महापौर एवं निगम आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विदाई के अवसर पर श्री यज्ञनारायण कुशवाहा का समस्त परिवार उनकी पत्नी, भाई, भयाहू, नाती, नातिन एवं पुत्रवधू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महापौर श्री अजय मिश्रा बाबा, निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन, उपायुक्त श्री एमएस सिद्दीकी, श्री दीपक पटेल, सहायक आयुक्त श्री केएन साकेत, सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।