प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का संकल्प वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाना हो रहा पूरा
अब पिपरा के घर-घर में नल से मिल रहा जल
हवा के बाद जल जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमारे शरीर का भी लगभग 70 प्रतिशत भाग जल है। सभी जीवों और वनस्पतियों का जीवन जल पर आधारित है। जल के महत्व को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को जल जीवन मिशन द्वारा पूरा किया जा रहा है।
MP News ‘दिग्विजय सिंह नहीं चाहते कमलनाथ बने सीएम फेस’ नरोत्तम मिश्रा का हमला
जल विकास निगम और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पूरे रीवा जिले में नलजल योजनाओं के तेजी से निर्माण का कार्य कर रही है। कई गांवों में कार्य पूरा हो गया है और ग्रामवासियों, स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को सुबह-शाम नल से स्वच्छ जल मिल रहा है।
REWA NEWS : नईगढ़ी अंतर्गत 76 पंचायतों के विकास में ग्रहण बने स्वयंभू नेता
इन्हीं ग्रामों में नईगढ़ी तहसील का ग्राम पिपरा शामिल है। इस गांव में पिछले दो माह से पेयजल की नियमित आपूर्ति हो रही है। रिट्रो फिटिंग योजना से नलजल योजना का कार्य पूरा किया गया है। पीएचई ग्राम पंचायत के सहयोग से योजना संचालित कर रही है। अब महिलाओं को हैंडपंप पर पानी के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती है। घर में नल से जल मिलने से ग्रामवासी प्रसन्न हैं।