रीवा के RIT College के छात्रों ने नारेबाजी कर के कॉलेज प्रशासन के ऊपर नाराजगी जाहिर की है।
छात्रों का कहना है की कॉलेज में कक्षाऐ नही लगती है न ही उपस्थिति दर्ज की जाती है केवल फीस जमा करने के लिए बस फोन लगा लिया जाता है। जैसा की हम सब जानते है फार्मेसी एक प्रैक्टिकल कोर्स है लेकिन कॉलेज में न तो प्रैक्टिकल करने के लिए कोई इंस्ट्रूमेंट्स है न ही उपयोगी केमिकल्स।
Rewa News: जेपी पर सात करोड़ की बकाया रायल्टी जमा करने खनिज विभाग ने दी नोटिस
यहां तक की RIT Collegeके लाइब्रेरी में पर्याप्त किताबे तक नही हैं और जो है भी तो 20 साल से भी पुराने प्रकाशक की किताबे है।
🔥💥रीवा के RIT कॉलेज के छात्रों ने की नारेबाजी कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप🔥💥
छात्रों की कुछ मांगे इस तरह हैं –
(1)छात्रों ने हर विषय के अनुभवी क्वालिफाइड प्रोफेसर्स की मांग की है और उनका कहना है की सभी कक्षाएं समय सारणी के अनुसार लगे।
(2)सभी विषयों के हर एक प्रैक्टिकल कराए जाऐ।
(3)लाइब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध करावे।