बच्चों का काल बन रहे आवारा कुत्ते : मिठाई लेने जा रही 5 साल की बच्ची पर अटैक, इलाज के दौरान मौत
खरगोन. मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी शहर से लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर ये आवारा श्वान बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला सूबे के खरगोन से सामने आया है।
यहां मिठाई लेने दुकान जा रही 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद जहां एक तरफ बच्ची के माता – पिता बेसुध हैं तो वहीं परिजन का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि, खरगोन जिले के बैड़िया इलाके में पांच की मासूम बच्ची पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। मासूम घर से मिठाई लेने के लिए नजदीक की दुकान के लिए निकली थी। इस दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने बच्ची की गर्दन पर बुरी तरह हमला किया था। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और लहूलुहान हालत में पहले स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे,
यहां बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, यहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो करीब आधा दर्जन आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक बच्ची पर हमला किया थी।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा मासूम का शव
आवारा कुत्तों के हमले से जान गंवाने वाली बच्ची के पिता एमपीलाल का कहना है कि, वो मजदूरी करने गया था। बेटी सोनिया घर के पास स्थित दुकान पर मिठाई लेने जा रही थी। इस दौरान अचानक कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची का बहुत ज्यादा खून निकल गया था। इधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि, बैडिया थाने के बकावां गांव से कुत्ते के हमले से गंभीर घायल बच्ची को परिजन लेकर आए थे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया है।