Special train will run for Rewa on Holi ,

रीवा के लिए तीन जोड़ी ट्रेन, त्यौहारी सीजन में भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों की बहुत अधिक भीड़ देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेने रानी कमलापति से रीवा के लिए चलाएगा। यह ट्रेने रानी कमलापति से 3, 5, 10 एवं 12 मार्च को रवाना होंगी। इसी तरह यह 4, 6, 10 एवं 12 रीवा रे रानी कमलापति स्टेशन के लिए चलेंगी।




Rewa Air Port से एयर इंडिया और एयर इंडिगो की उड़ाने होगी आरंभ
 1- रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन (एक एक ट्रिप)
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 4 मार्च (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर हॉल्ट लेगी।




PM मोदी की स्वछता मिशन की REWA RTO में खुली पोल,गुटके के पीक से लाल




2-रानी कमलापति-रीवा-होली स्पेशल ट्रेन (एक एक ट्रिप)
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल 5 मार्च (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 6 मार्च (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर हॉल्ट लेगी।




PM मोदी ने रीवा के इन लोगो को दी बधाई यहाँ देखें नाम




3- रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन (दो-दो ट्रिप).
गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च एवं 12 मार्च (शुक्रवार एवं रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 एवं 12 (शुक्रवार एवं रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर हॉल्ट लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *