पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में अंतरिम बजट -2024 को लेकर सेमिनार का आयोजन
REWA शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के करहिया परिसर में अंतरिम बजट 2024 को लेकर सेमिनार का किया गया आयोजन किया गया। आज के इस सेमिनार मे मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता के रूप में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा व्यावसायिक अर्थशास्त्र की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एनपी पाठक रहे, जबकि सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय की मुख्य प्रबंध संचालक बी न त्रिपाठी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक एसके त्रिपाठी, पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा शुक्ला पेंटियम प्वाइंट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट से डॉ मोना तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रही।मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ इस सेमिनार की शुरुआत हुई,
सेमिनार में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से लाभार्थियों के अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर करके यानी डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का यूज करते हुए 34 लाख करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया। इसकी वजह से सरकार ने 2.7 लाख करोड़ रुपये बचाए औऱ सरकारी पैसे का गलत उपयोग भी कम हुआ। उन्होंने कहा कि रकम के गलत उपयोग को रोककर बचे पैसे का उपयोग सरकार ने गरीबी को कम करने में किया।पीएम फसल योजना के अंतर्गत 4 करोड़ किसानों की फसलों के लिए बीमा किया गया।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह की योजनाओं के जरिये मोदी सरकार अन्नदाताओं को देश और दुनिया के लिए अन्न पैदा करने में मदद पहुंचाने का काम कर रही है।भारत के युवाओं को विकास के फ्रंटलाइन में लाने के लिए अमृत पीढ़ी का जिक्र किया।
उन्होंने इसके लिए कुछ योजनाओं जैसे- न्यू एजूकेशन पॉलिसी के बारे में जिक्र किया।नारी शक्ति का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम मुद्रा योजना के तहत महिलाओं उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिया गया है।उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में महिलाओं का एनरोलमेंट पिछले 10 सालों में 28 फीसदी बढ़ गया है।स्टेम कोर्सेज में महिलाओं और लड़कियों का एनरोलमेंट कुल एनरोलमेंट का 43 फीसदी पहुंच गया है,
जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। आभार तथा सम्मान महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक द्वारा किया गया। यह सेमिनार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।इस सेमिनार में डॉ राकेश तिवारी, सुनील तिवारी,प्रतिज्ञा शर्मा,सिमरन चांदनी हिमांशु पांडे तथा महाविद्यालय के सभी विभाग के छात्र एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।