ग्रीष्मकाल में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं नियंत्रण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

सतना : जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियंत्रण तथा सुरक्षात्मक उपाय हेतु संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक एफ-90 में जिला स्तरीय कन्ट्रोम रूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम 17 अप्रैल से 24 घंटे कार्य करेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07672-223211 है कन्ट्रोल रूम हेतु अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी मो. 7987992105 को बनाया गया है।

REWA NEWS : आबकारी अमला बना मूकदर्शक,हाइवे में ही नियम विरुद्ध शराब दुकान हो रही संचालित,
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम हेतु प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुरेखक संजय श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-3 संदीप वर्मा, स्थायी कर्मचारी छोटेलाल चौधरी, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी पीएन तिवारी, अनुरेखक उदयपाल सिंह, भृत्य महेश कुमार अहिरवार तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक के लिये सचिव हरिमोहन शुक्ल भृत्य रामबहोरी वर्मा एवं प्रहलाद कोरी को नियुक्त किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी चालू रहेगा। नियुक्त किये गये सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम में संधारित उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

Rewa News : आग की चिनगारी से रीवा के दो किसानों को किया बर्बाद,घर गृहस्थी राख 

संबंधित अधिकारी, कर्मचारी अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त होने पर विवरण सहित पंजी में दर्ज करेंगे। अग्नि दुर्घटना क्षे़त्र से संबंधित प्रमुख अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क कर तत्काल समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *