palak

 रीवा की पलक किशोरी से, आवाज़, चेहरा, अंदाज हूबहू जया किशोरी जैसा

MP News:  रीवा के पुष्प राज नगर में मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुई पलक किशोरी की चर्चा इन दिनों अब रीवा सहित विंध्य के अन्य जिलों में भी है। कारण यह है कि कक्षा 12वीं की पढ़ाई करने वाली पलक किशोरी भागवत कथा वाचन सहित मोटिवेशनल स्पीकर किसी पारंगत कथावाचक की तरह कर रही है आसपास के लोग पलक की तुलना जया किशोरी से करने लगे हैं।

पलक की आवाज सुनने वाले लोग यह कहते हैं कि उसकी अक्ल शक्ल है वह बोलने का अंदाज जया किशोरी जैसा है हालांकि पलक के परिजन इसे महज संयोग के अलावा कुछ नहीं मानते। पलक के बड़े पिता मनीष मिश्रा बताते हैं कि पलक अभी महज 17 वर्ष की हैं और वह कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है।

कथा सुनाने का हुनर और अंदाज किसी प्रोफेशनल कथावाचक से कम नहीं है। पलक मध्य प्रदेश के रीवा से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बताया कि पलक का जन्म 24 दिसंबर 2005 को रीवा के पुष्प राज नगर स्थित उनके पुश्तैनी मकान हुआ था। वह उनके छोटे भाई अधिवक्ता सतीश मिश्रा की बेटी है।

MP में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री, इस जिले में होगा लेट

दो बड़ी बहनें अपराजिता मिश्रा, अदिति मिश्रा और भाई मानस के साथ पलक को बचपन से ही घर का धार्मिक माहौल मिला। ब्राह्मण परिवार के धार्मिक विचारधारा तथा बड़े पिता के धार्मिक प्रवत्ति के होने की वजह से घर में आए दिन धार्मिक अनुष्ठान होते रहते थे।

3 भाई बहनों में सिर्फ पलक के दिलो दिमाग पर इसका गहरा असर हुआ और उसका रुझान पूजा पाठ और धार्मिक किताबों की ओर होने लगा। मनीष मिश्रा बताते हैं कि जब कभी हुआ देर से घर पहुंचते थे तो छोटी अवस्था में ही पलक न केवल आरती वह भगवान का पूजन कर चुकी होती थी बल्कि लयबद्ध तरीके से आरती का गायन किया करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *