गंदगी से वार्ड वासी परेशान नहीं हो रही सफाई
रीवा __मऊगंज : बरसात आने के पहले गर्मी के दिनों में वार्डों की दैनीय स्थिति है बरसात के बिना बरसात जैसा माहौल वार्ड में निर्मित है बजबजाती सड़ांध मारती नालियां सड़कों का पानी घर के अंदर घुस रहा इस परिस्थिति में वार्ड पार्षद सफाई कर्मी सब गायब हैं सीएम हेल्पलाइन के बावजूद सफाई नहीं हो रही कई बार सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया गया किंतु सफाई ना होने की वजह अब तक समझ में नहीं आ रही कुछ दिनों से नगर परिषद में पार्षदों का हाल भगवान भरोसे चल रहा कुछ तो चुनाव जीतने के गुरुर में तो कुछ राजनीतिक दांवपेच में उलझे हैं दूसरों के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप जारी है खुद वार्ड से गायब हैं
मामला वार्ड नंबर 8 का है जहां सब्जी मंडी गल्ला मंडी हनुमान मंदिर के बीच की स्थिति यह है की बरसात में आवागमन बाधित होगा नाली का पानी सड़क में सड़क का पानी घर के अंदर घुस रहा है गल्ला मंडी के पास भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सरहंग वार्ड निवासी सड़क में मवेशियों को बांधकर सड़क व नाली में गोबर का भंडार लगाए हुए हैं कई बार समझाइस के बाद भी आदत में सुधार नहीं हो रहा है कीचड़ व गोबर की वजह से नाली जाम है सफाई के लिए विवाद की स्थिति निर्मित होती है
MP weather News: किसानों के लिए मौसम को लेकर बड़ी खबर
इस बीच जहां वार्ड पार्षद को सफाई का ध्यान होना चाहिए उस स्थिति में धरना प्रदर्शन का रुख किया जा रहा है वार्ड वासियों द्वारा सफाई के लिए कई बार सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया गया किंतु कर्मचारियों द्वारा दबाव देकर सीएम हेल्पलाइन को कटवा दिया गया सफाई जस की तस पड़ी है सफाई ना होने से बीमारी के साथ साथ आवागमन भी बाधित होगा