जेल से बाहर आते ही आरोपियों ने की लूट, पार्टी मनाते धराए तीनों आरोपी
रीवा जेल से बाहर आते ही लूट की आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को तब गिरफ्तार किया जब आरोपी बड़ी पुल के समीप पार्टी मना रहे थे। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी शातिर बदमाश है। आपराधिक मामलो में जेल में बंद आरोपी गत दिवस ही जेल से बाहर आए थे। बाहर आते ही आरोपियों ने फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और पैसा जब्त किया है।
Rewa News : इन दो कॉलेजों की APSU से संबद्धता समाप्त
बताया गया है कि गत दिवस युवक बच्चे लाल केवट पुत्र सुख 25 वर्ष निवासी मानपुर जिला उमरिया हाल निवासी सिविल लाइंस रीवा ने थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने अपने शिकायती आवेदन में कहा था कि गत दिवस मैं दुकान से काम करने के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के पास से जा रहा था।
इसी दरमियान पीछे से आए बदमाशों ने मुझे धक्का दिया। जैसे ही मैं नीचे गिरा आरोपियों ने मेरे पास मौजूद 5 सौ रूपए और मोबाइल लूट लिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 379, 356 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। बीते दिवस पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना मिलने पर बड़ी पुल से पकड़ लिया।
Rewa News: गांव के छात्र का कमाल इसरो में हुआ चयन
ये हैं आरोपी
पुलिस ने लूट में शामिल जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें अब्दुल रमजान उर्फ सुल्तान मिर्जा निवासी चिकान टोला, जयंत चिकवा पुत्र भारत चिकवा 18 वर्ष चिकान टोला और सोनू उर्फ तनवीर अंसारी पुत्र रफीक अंसारी तरहटी शामिल है।
Rewa News:गर्लफ्रेंड को जानवरों की तरह पीटने वाले शख्स के घर पर चला बुलडोजर
पकड़े गए आरोपी शातिर बदमाश है। आरोपियों में सुल्तान मिर्जा के खिलाफ थाने में 30, जयंत चिकवा के 6 और तनवीर अंसारी के 3 आपराधिक प्रकरण सिटी कोतवाली थाने में पंजीबद्ध है। आरोपी सुल्तान मिर्जा को चार माह पूर्व जिला बदर किया गया था। जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी सुल्तान मिर्जा के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई