768-512-16445648-945-16445648-1663857206679

Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में गन्दगी का अम्बार, मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है परिसर के पीछे,

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को इंसुलेटर मशीन में नष्ट करने के बजाय अस्पताल परिसर के पीछे ही फेंक दिया जाता है।




Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को इंसुलेटर मशीन में नष्ट करने के बजाय अस्पताल परिसर के पीछे ही फेंक दिया जाता है। ये मेडिकल वेष्ट काफी खतरनाक होते हैं। बावजूद इसके इस वेस्ट को नष्ट करने के बजाय इसे खुले में फेंक दिया जाता है, जो आवारा जानवरों का निवाला बनने के साथ ही कई तरह की बीमारियों को भी दावत दे रहे है। उसके बाद भी जिम्मेदार इस और किसी भी प्रकार का ध्यान देने को तैयार नहीं जिसके कारण कई तरह के संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी मंडराने लगा है।

 

Rewa News : गोविंदगढ़ तालाब में होंगे वाटर स्पोर्ट्स तथा चलेंगी नौकाएं

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल यार्ड में मेडिकल वेस्ट फेकने के लिए एक मैदान है कई सालों से इंसुलेटर की व्यवस्था थी जिसमें मेडिकल वेस्ट को नष्ट करने के साथ ही अस्पताल की गंदगी को खत्म कर दिया जाता था लेकिन किसी वजह से अब इसे बंद कर दिया गया। अस्पताल में बने डंपिंग यार्ड में तो मेडिकल वेस्ट का अंबार लगा हुआ है। मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते अस्पताल परिसर और डंपिंग यार्ड के बाहर भी मेडिकल वेस्ट फैला हुआ है जो काफी खतरनाक है और इससे कई तरह के संक्रमण फैलने का भी खतरा है।




ध्यान दे ! Rewa का यह व्यस्ततम मार्ग रहेगा परिवर्तित

अस्पताल खुद ही बीमारी फैला रहा

इसी मेडिकल वेस्ट को आवारा जानवर अपना निवाला बनाते है जो कई तरह की बीमारियों को दावत देते है। अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को इंसुलेटर के माध्यम से नष्ट करना चाहिए बावजूद इसके अस्पताल परिसर के पास ही खुले मैदान में कचरे को फेंक दिया जाता है जिसके चलते अस्पताल खुद ही बीमारी फैला रहा है क्योंकि ये मेडिकल वेस्ट काफी खतरनाक होते है इनमे कोरोना की जांच में उपयोग की जाने वाली सामग्रियां भी शामिल है जो काफी खतरनाक है इन्हें नष्ट करने के बजाय खुले में फेकना कितना हानिकारक हो सकता है ये आप खुद ही समझ सकते है।




Delhi Kanjhawala Case : अंजलि और निधि का MP के REWA से कनेक्शन जुड़ा , पढ़िए पूरी खबर

एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रही इनसे बचने के उपाय बता रही वंही रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इस तरह से मेडिकल वेस्ट का फेंका जाना लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है जिसको देखते हुए भी अस्पताल प्रबंधन और ठेकेदार अनजान बने हुए है कभी कभी इन मेडिकल वेस्ट को मैदान में आग लगाकर जलाया जाता है जो काफी खतरनाक है क्योंकि इसका धुंआ अस्पताल के वार्डों तक भी पहुच जाता है जो वंहा भर्ती मरीजों के लिए काफी हानिकारक है।




MP News : तहसीलदार ,थाना प्रभारी ,CMO सहित 22 अधिकारियों को REWA कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

दुर्गन्ध व कीटाणुओं से बीमारी फैल रही

परिसर के चारों तरफ फैली गंदगी और मेडिकल वेस्ट का लगा ढेर अस्पताल प्रबंधन और नगर निगम की लापरवाही को उजागर करता बायोमेडिकल वेस्ट सामग्री को इंसुलेटर मशीन में डालकर नष्ट करने का प्रावधान है लेकिन लंबे समय से नियमों की अनदेखी की जा रही है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई यंहा पर मेडिकल वेस्ट फेंक दिया जाता है जिसकी दुर्गन्ध व कीटाणुओ से बीमारी फैल रही है ऐसे में बीमारियों से निजात दिलाने वाला अस्पताल खुद बीमारी फैला रहा है।




खुशखबरी : Rewa जिले के इस toll plaza में निजी वाहनों का नहीं लगेगा toll

खुले मैदान में पड़े इस मेडिकल वेस्ट को रोजाना आवारा जानवर उसको अपना निवाला बना रहे है जो उनके लिए भी जानलेवा है साथ ही ये दूसरों को भी बीमारियां फैला सकते है उसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा जबकि जंहा पर ये मेडिकल वेस्ट फेंका जाता है वंही पर डॉक्टर कालोनी है और डॉक्टरों का आना जाना लगा रहता है उसके बाद भी इसको देखकर सब अनजान बने हुए है और ये मेडिकल वेस्ट बीमारियां फैला रहे है। अस्पताल प्रबंधन भले ही चाहे जो दलील दे लेकिन वीडियो में दिख रहे ये दृश्य अपनी कहानी खुद ही बंया कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *