रौसर मार्ग में गुलाबी टोला जाने के लिए मार्ग नहीं

रीवा शहर से लगे रौसर क्षेत्र के लोग कई वर्ष से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं जो सड़क बनी हुई है वह जर्जर हो चुकी है। गांव के लिए आगे जाने का मार्ग सड़क न होने से अवरूद्ध है। इस संबंध में किसान रामजी शुक्ला ने बताया कि यहां के गुलाबी टोला में कई वर्ष से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। इसकी शिकायत सरपंच, सचिव और कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक में की गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बताया गया है कि यहां 20 फिट की सड़क में करीब दस फिट की सड़क बना दी गई।

REWA NEWS : जिस सड़क से निकली चौमुखी विकास यात्रा वही फसा ट्रक

बांकी का काम छोड़ दिया गया। कई लोग इस मार्ग पर अतिक्रमण किए हुए हैं इसके कारण आवागमन प्रभावित होता है। बताया गया है कि यहां के किसानों ने अपनी जमीन तक सड़क निर्माण के लिए दान दी है। फिर भी आवागमन की समुचित व्यवस्था नहीं बन पा रही।

रीवा (Rewa) का इतिहास जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है! 

किसानों ने बताया कि इस मार्ग में ट्रैक्टर-ट्राली निकालने में काफी असुविधा होती है। किसानों को खेती के कार्य में अगर किसी गाड़ी को प्रवेश करना हो तो सड़क न होने के कारण गाडियां प्रवेश नहीं कर पाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *