चित्रकूट से रीवा के रास्ते जा रही बस गुढ़ में हाइवा से टकराई, कई यात्री घायल.
रीवा. बीते दिनों सोहागी में हुए सड़क हादसे में 15 लोगो की मौत हो गई थी, यह जख्म अभी भरा भी नहीं था की गुढ़ के पास एक और सड़क हादसा होने की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है की चित्रकूट से सीधी की ओर जा रही बस रीवा में गुढ़ में सोलर पावर प्लांट के पास हाइवा से टकरा गई.
रीवा में बड़ा हादसा 15 की मौत 40 गंभीर घायल JCB से काटकर शवों को निकाला गया
आयल टैंक के इस हाइवा और बस में आमने-सामने से टक्कर हुई है जिसमें आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. हालांकि मामूली चोंटे आई हैं ऐसा कहा जा रहा है. घायलों को संजय गाँधी अस्पताल उपचार के लिये भेजा गया है. बताया गया की बस रीवा-सीधी के रास्ते सिंगरौली जा रही थी. बता दे की बीते दिनों सोहागी में हुए सड़क हादसे ने सब के मन को झगझोर के रख दिया था और इसके बाद अब एक और सड़क हादसे की सूचना सामने आ रही है.
रीवा सोहागी हादसा : रीवा कलेक्टर ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
बताया गया की यह बस सिंगरौली नगर निगम की है जो चित्रकूट से यात्री लेके वापस जा रही थी, गुढ़ थाना क्षेत्र के मोहनिया घाटी अंधे मोड़ में जैसे ही बस पहुंची रीवा की ओर आ रहे हाइवा से टकरा गई. दोनों वाहनों की स्पीड कम थी जिससे बड़ा हादसा टल गया.