रीवा में दिन दहाड़े चली गोली! युवक के सीने में लगी, मचा हड़कंप
रीवा में अपराधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आये दिन बेख़ौफ़ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं
रीवा में अपराधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आये दिन बेख़ौफ़ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को चोरहटा थाना क्षेत्र में एक युवक के सीने में दिन दहाड़े दो युवको ने गोली दाग दी. युवक बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे एसजीएमएच लाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रभात सिंह का विवाद बीते दिवस दो युवको से हुआ था. जिन्होंने आज उसके ऊपर गोली चला दिया. गोली सीने में लगने से प्रभात की हालात गंभीर बनी हुई है उसका इलाज आईसीयू में किया जा रहा है. प्रभात के जीजा ने बताया की आरोपी पड़िया के रहने वाले हैं. जिनका प्रभात से विवाद हुआ था और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित के जीजा ने बताया की प्रभात ने अंकित शर्मा और निखिल दो युवको का नाम बताया है जिनके द्वारा गोली चलाई गई है.