रीवा-सीधी रेल लाइन परियोजना ,किसानों ने बंद कराया रेल लाइन का काम
रीवा-सीधी रेल लाइन परियोजना (Rewa-direct rail line work ) के अंर्तगत गोविन्दगढ़ और ओढ़की के बीच चल रहे काम को किसानों ने बंद करा दिया है। नौकरी की मांग को लेकर किसान गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन में धरने पर बैठे ,काम बंद हो जाने से रीवा से गोविन्दगढ़ के बीच तय समय में ट्रेन का परिचालन मुश्किल लग रहा है। रेलवे ने किसानों द्वारा काम बंद कराये जाने की सूचना मुख्यालय और कलेक्टर को दे दी है।
बताया गया है कि फरवरी माह के अंत तक रीवा और गोविन्दगढ़ के बीच ट्रेन चलाये जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिये रीवा से गोविन्दगढ़ के बीच रेल लाइन के अलावा गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन में जो काम शेष हैं, उसे पूरा कराया जा रहा है। लेकिन रेलवे में नौकरी न मिलने से आक्रोशित किसानों ने धरना देकर काम बंद करा दिया है।
Rewa:अंतरराष्ट्रीय वैदिक घनाद अनुष्ठानम् का शिव नगरी देवतालाब में हुआ शुभारंभ
रेलवे से जुड़े सूत्रों की मानें तो गोविन्दगढ़ और ओढ़की के बीच जहां-जहां काम चल रहा है, किसान वहां पहुंचकर काम बंद करा रहे हैं। किसानों की नाराजगी और उनके द्वारा दिये जा रहे धरना को देखते हुये माना जा रहा है कि सीआरएस का दौरा आगे खिसक सकता है। गौरतलब है कि पूर्व में भू-अधिग्रहण के बदले किसानों के परिजनों को नौकरी दी गई, लेकिन बाद में एक नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद जमीन के बदले किसानों के परिजनों को नौकरी नहीं दी जा रही है।
जिस पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया गया है कि इस मामले में फिलहाल प्रशासन का रूख स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि कलेक्टर ने अभी हाल में मांग पत्र लेकर मिलने पहुंचे किसानों को इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया था।
Rewa News : ‘देवतालाब मंदिर’ में लागू हुआ ड्रेस कोड
ये काम बचे
रीवा – गोविन्दगढ़ के बीच गिट्टी की पैकिंग का पहले चरण का काम पूरा हो गया है। दूसरे और तीसरे चरण का काम अभी बचा हुआ है। इसके अलावा गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन में सिग्नल का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इतना ही नहीं रेलवे लाइन में भी काम अभी शेष है। बताया गया है कि गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन में साइट स्लोप में रेलिंग लगाई जानी है।
इसमें काफी हिस्से में रेलिंग का हो चुका है। ड्रेन और सीएनटी वर्क भी पूरा नहीं हो पाया है। रेलवे प्रयास कर रहा है कि जनवरी माह के अंत तक बचे हुये यह सभी काम पूरे हो जायें। जिससे सीआरएस का दौरा माह के अंत तक हो जाये। लेकिन किसानों द्वारा काम बंद करा दिये जाने से रीवा से गोविन्दगढ़ के बीच फरवरी के अंत तक ट्रेन चलाने की संभावना कम हो गई है।