new-project_1658552602

शिक्षा के मंदिर में छुपाया नशीला पदार्थ

रीवा में क्रिकेट खेलते समय बल्ला घुमाते ही पानी की टंकी में चली गई गेंद, झांक कर देखे तो 426 शीशी मिली कफ सिरप

 

रीवा जिले में शिक्षा के मंदिर से नशे की तस्करी का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो गांव में नशे का कारोबार चलाने वाले लोगों ने लाखों रुपए की कफ सिरप को स्कूल में रखी पानी की टंकी में छुपा दिया था। इस बात का खुलासा शुक्रवार की सुबह उस समय हुआ, जब स्कूल के टीचर विद्यालय पहुंचे थे। अध्यापकों ने देखा कि बाहर से गेट बंद है। जबकि अंदर रखी कुर्सी के बगल में किसी ने गुटखा खाकर थूक दिया है।

 

साथ ही कैंपस में डिस्पोजल व कफ सिरप की शीशी पड़ी है। इसी बीच एक छात्र ने आकर बताया कि सर स्कूल के बाहर बच्चे क्रिकेट खेल रहे है। एक छात्र ने बल्ला घुमाया तो गेंद छत के ऊपर रखी पानी की टंकी में चली गई। झांक कर देखने में कार्टून व बोरी है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पानी की टंकी में डली 426 शीशी नशीली कफ सिरप को जब्त कर लिया है।

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक तिघरा गांव स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला के शिक्षकों ने शुक्रवार की दोपहर चोरहटा थाने को बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप मिलने की जानकारी दी। स्कूल में नशे की सामग्री मिलने की बात सुनकर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने स्कूल के छत पर रखी पानी की टंकी से कार्टून व बोरी को बाहर​ निकाला। जिसमे करीब 426 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई है।

 

चाय पान की गुमटी रखने वाले पर शक

गांव में चर्चा है कि स्कूल के पास चाय पान की गुमटी रखने वाला युवक ही नशे का कारोबार करता है। ऐसे में पुलिस को भी दुकानदार पर ही शक है। क्योंकि कफ सिरप के बरामद होने के बाद से आरोपी फरार है। फिलहाल चोरहटा पुलिस ने इस मामले गोपनीय तरीके से जांच रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोप चिहिन्त कर लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *