चुनाव का लालच देकर संगठन उगाहती है पैसे:- अभिषेक हनुमना ।
रीवा : एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष की नव नियुक्ति पर पूर्व एन.एस.यू.आई. जिला महासचिव अभिषेक तिवारी हनुमना ने संगठन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि संगठन सदस्यता के समय चुनाव कराने का वादा की थी और प्रति सदस्यता 100/- सौ रूपये ली थी लेकिन अब न तो चुनाव करायी और न ही अधिक सदस्यता वाले दावेदार को तवज्जों दी संगठन फिर अपने हिसाब से जिलाध्यक्ष कि नियुक्ति वहीं गोलमाल तरीके से की है इस नियुक्ति में संगठन ने न तो सदस्यता को तवज्जो दी और न ही संघर्ष को इस नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों ने नाराज होकर अभिषेक हनुमना के साथ हनुमना से अंकित सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. किशन शुक्ला मउगंज से सौरभ मिश्रा शुभम रजक देवतालाब से अखिलेश शुक्ला अमन शुक्ला रासू त्यौंथर से सर्वेश पटेल शिवम साकेत समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया।
पंकज उपाध्याय को नहीं स्वीकार कर रहे एनएसयूआई का अध्यक्ष
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में नई नियुक्ति को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है हाल ही में हुए जिला अध्यक्ष पद की नियुक्ति पर लगातार विवादों में है ,बताया जा रहा है जो जिला अध्यक्ष पद की नियुक्ति की गई है उस पद पर सतना जिले के निवासी के युवा छात्र नेता को दी गई है जिस पर स्थानीय छात्र नेताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस्तीफा तक दे डाला हालांकि स्थितियां सुधर नहीं रही लगातार मुखर होकर पार्टी नेताओं के निर्णय को लेकर भी नराजगी व्यक्त की जा रही हैं आगमी कुछ महीनो में चुनाव हैं इन सब विरोधाभास के पर क्या असर कांग्रेस को पड़ता हैं वक्त व परिणाम ही बताएगे।
जिले के छात्र नेताओं में इस बात की नराजगी है कि हर बार बाहरी जिले सतना से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बनते हैं बनने के बाद सतना चले जाते है स्थानीय छात्र युवा नेताओ की राजनीति की हत्या कर दी जाती है परिणाम कुछ नही मिलता अब यह सब नही चलेगा!