मध्य प्रदेश में इस जगह से होगी रिलायंस Jio 5G की शुरुआत, कंपनी ने CM शिवराज सिंह को बताया पूरा प्लान

इंदौर में नए साल में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देने के लिए सीएम शिवराज ने आज गुरुवार को मुंबई में निवेशकों से वन टू वन चर्चा की. इस दौरान रिलायंस जिओ से भी राज्य में निवेश करने और 5G सर्विस को शुरू करने पर चर्चा हुई




मध्य प्रदेश में महाकाल लोक से रिलायंस अपनी 5G सर्विस की शुरुआत करेगा. इसके लिए कंपनी की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आश्वासन दिया गया है.




दरअसल, इंदौर में नए साल में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देने के लिए सीएम शिवराज ने आज गुरुवार को मुंबई में निवेशकों से वन टू वन चर्चा की. इस दौरान रिलायंस जिओ से भी राज्य में निवेश करने और 5G सर्विस को शुरू करने पर चर्चा हुई.





जानकारी के मुताबिक इस चर्चा के समय यह तय हुआ कि मध्य प्रदेश में रिलायंस जिओ अपनी 5G टेलीकॉम सर्विस की शुरुआत इसी महीने उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक से करेगी. इसके बाद कंपनी 5जी सर्विस को इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा.




इसके साथ ही जिओ की तरफ से श्री महाकाल लोक सहित खजुराहो भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों पर 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन स्थापित किए जाएंगे.

Free Wi-Fi zones of 5G service will be set up by Jio at tourist places like Khajuraho Bhedaghat including Shri Mahakal Lok.





बता दें कि भारत में 5G सर्विस की शुरुआत अक्टूबर में हुई है. जियो और एयरटेल दोनों ने ही अपनी 5G सर्विस भारत में लॉन्च दी है. Jio True 5G सर्विस अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के बाद चेन्नई और राजस्थान के नाथद्वारा में लॉन्च की है. 5G नेटवर्क पर यूजर्स 1Gbps तक की स्पीड एक्सपीरियंस कर सकते हैं.

5G service started in India in October.  Both Jio and Airtel have launched their 5G service in India.  Jio True 5G service has now been launched after Delhi, Mumbai, Kolkata and Varanasi in Chennai and Nathdwara in Rajasthan.  Users can experience speeds of up to 1Gbps on 5G networks




जियो अपने यूजर्स को Jio Welcome Offer दे रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने का मौका मिलेगा. वेलकम ऑफ इनवाइट बेस्ड है और चुनिंदा यूजर्स को ही इसका एक्सेस मिल रहा है. यूजर्स My Jio ऐप पर जाकर Jio Welcome Offer के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

Jio is offering Jio Welcome Offer to its users. Under this offer, users will get a chance to access unlimited 5G data. Welcome Off is invite based and only select users are getting access to it. Users can register for Jio Welcome Offer by visiting My Jio app.

 





किन शहरों में मिल रही Jio 5G सर्विस?

जियो ने अपनी 5G सर्विस शुरुआत में चार शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में लॉन्च की थी. हालांकि, कुछ दिनों बाद इसका विस्तार दो अन्य शहरों में किया गया. आप चेन्नई में भी जियो 5G सर्विस यूज कर सकेंगे. वहीं राजस्थान के नाथद्वारा में कंपनी ने Jio 5G पर बेस्ड वाई-फाई सर्विस लॉन्च की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *