राजस्थानः 13 साल से 135 आरटीआई के जवाब नहीं!
जोधपुर| राजस्थान राज्य सूचना आयोग ने साल 2009 से अब तक की 135 आरटीआई के जवाब नहीं दिए जाने से खफा होकर 24 जिलों के शिक्षाधिकारियों पर 14,49,500 रुपए का जुर्माना लगाया है। ये रकम सेवारत के वेतन तो रिटायर्ड अधिकारी के पेंशन से कटेगी।
राजस्थान राज्य सूचना आयोग की सचिव प्रियंका गोस्वामी ने आदेश दिए थे। इसमें शिक्षा विभाग के सीसै स्कूल, ब्लॉक व जिला स्तर के कार्यालय के अधिकारियों पर शास्ति लगी है। राज्य के लोक सूचना अधिकारियों से यह रकम वसूली जा रही है।