ऑस्कर 2023: नॉमिनेशन के लिए हुईं चार फिल्में शॉर्ट लिस्ट‘आरआर…
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन होने वाले हैं। इस साल ऑस्कर भारत के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि इस साल के लिए भारत की तरफ से एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, पान नलिन की ‘छेलो शो’, शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीद’ और कार्तिकी गोंसाल्वेस की फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ ये चार भारतीय फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई हैं, जो नॉमिनेशन हासिल करने के लिए दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों से मुकाबला करेंगी। ‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म पहले ही गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीत चुकी है। ऐसे में आरआरआर को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीद जताई जा रही हैं कि फिल्म ऑस्कर 2023 में किसी न किसी कैटेगरी में नॉमिनेशन जरूर हासिल कर लेगी।
MP NEWS : जनसुनवाई में युवक ने पिया जहर और चिल्लाने लगा मैं मर रहा हूं
ऑस्कर 2023 में ‘आरआआर’ बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन और सॉन्ग नाटू-नाटू बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई है। गुजराती फिल्म छेलो शो भी इस वर्ष ऑस्कर के लिए मुकाबले में है। यह फिल्म एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सिनेमा देखना का बेहद शौक है। शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो घायल पक्षियों का इलाज करते हैं।
पठान फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग का विवाद बिहार तक पहुंचा, शाहरुख-दीपिका समेत 5 के खिलाफ केस दर्जफिल्म ऑस्कर 2023 के टॉप पांच डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में है।‘ऑल दैट ब्रीद’ पहले ही कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं, इनमें कान 2022 का गोल्डन आई अवॉर्ड और फिलाडेफ्लिया का वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी अवॉर्ड शामिल हैं। कार्तिकी गोंसाल्वेस की ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है