दिल्ली :आज जारी हुआ 100 का सिक्का ! आखिर ऐसा क्यू किया गया जाने इसकी विशेषता

मोदी जी के द्वारा हर महीने की अंतिम तारिख को मन की बात  की जाती है जिसका 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को होगा इसी को यादगार बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया।

यह एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा इस  एपिसोड को बेहद खास बनाने के लिए बीजेपी और सरकार दोनों  पूरा प्रयास कर रही है कि मन की बात के  100वें एपिसोड को ज्यादा से ज्यादा लोग सुने । प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात  कार्यक्रम का प्रसारण विदेशों में भी किया जाएगा। साथ ही 100वें एपिसोड में पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित लोगों को सम्मानित किया जायेगा ।

Rewa News : त्योंथर की गढ़ी का पर्यटन केन्द्र के रूप में होगा विकास

आज जारी हुए 100 के सिक्के विशेषताए :-

44 मिमी का गोलाकार सिक्का चार धातुओं रजत, तांबा, निकल और जस्ता से बना है। सिक्के के पीछे की तरफ अशोख स्तंभ है । इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। सिक्के के पिछले हिस्से पर मन की बात के 100वें एपिसोड के दर्शाने वाला एक चिन्ह है। एक माइक्रोफोन की तस्वीर और उस पर 2023 लिखा हुआ है।

आज पहले भी जारी हो चुके है 100 रुपये के सिक्के

इससे पहले मोदीजी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति दिवस पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया था। साथ ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर सरकार ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया था। वहीं, महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *