लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना

योजना का नाम: लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना

योजना का विवरण: योजनान्तर्गत बालिका का ऑन लाइन पंजीयन उपरांत 1,18,000/- का प्रमाण पत्र दिया जाएगा |इसके अतिरिक्त बालिका को कक्षा 6वी में प्रवेश पर 2000/- कक्षा 9वी में प्रवेश पर 4000/- कक्षा 11वी में प्रवेश पर 6000/- एवं कक्षा 12वी में प्रवेश पर 6000/- की छात्रवृति दी जायेंगी.



लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में केवाईसी के नाम पर पैसा लेने वाले 4 कियोस्क संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया: आवेदक आवश्यक दस्तावेजो के साथ सीधे अथवा आंगनबाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय / लोकसेवा केंद्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन / रजिस्ट्रेशन कर सकेगा | (प्रकरण की स्वीकृति देतु समस्त दस्तावेजो का परिक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होंगा) तत्पश्चात प्रकरण स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेंगा |



आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज 

1. जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति |

2. मूलनिवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति |



3. प्रकरण में पात्रता की शर्ते के अनुसार बालिका के माता अथवा पिता द्वारा परिवार नियोजन अपनाए जाने संबंधी प्रमाण पत्र |

4. माता-पिता के साथ बालिका का वर्तमान का फोटो |

सेवा के तहत लाभ संलग्न करने वाले / सहायता पहुँचाने वाले सक्षम अधिकारी का पदनाम — खण्ड स्तरीय महिला सशक्तिकरण अधिकारी / परियोजना अधिअकरी / जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी |



कार्यालय के नाम –– कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना / कार्योलय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी |

आवेदन पत्र का शुल्क — विभागीय कार्यालय में निरंक |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *