नवजात का कटा सिर मिलने से फैली सनसनी, धड़ तालाश रही पुलिस
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में उस समय अफरा तफरी फैल गई,जब यहां स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के परिसर में एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर पड़ा मिला। मासूम बच्चे का सिर मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन के साथ साथ, भर्ती मरीज और उनके मौजूद परिजन इस बात से हैरान हैं कि, आखिरकार मेडिकल कॉलेज परिसर में नवजात का सिर आ कहां से गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलेज परिसर में सबसे पहले बच्चे का कटा सिर सफाई कर्मी ने देखा था। बच्चे का सिर देखकर वो डर गया और जोर जोर से उसने चीखना शुरु कर दिया। इसपर कॉलेज परिसर में मौजूद अन्य लोगों की कटे सिर पर नजर पड़ी। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना गढ़ा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहले भी कई बार श्मशान से शवों के टुकड़े ला चुके हैं कुत्ते
शुरुआती मुआयने के बाद पुलिस को आशंका है कि, शायद बच्चे का सिर नजदीक स्थित श्मशान घाट से यहां लाया गया होगा। पुलिस का कहना है कि, ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी आवारा कुत्ते श्मशान घाट से बॉडी के टुकड़े नोच कर ला चुके हैं। लिहाजा पुलिस संदेह है कि, आवारा कुत्ते नवजात का सिर श्मशान से उठाकर कॉलेज परिसर में ले आए होंगे। फिलहाल, पुलिस बच्चे की बॉडी की तलाश में जुट गई है, ताकि पुष्टि हो सके कि, ये सिर कहां से आया।
मामले को लेकर सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि, पुलिस ने कायमी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी, इस बात का पता लगाया जा सके कि, आखिर ये सिर कॉलेज परिसर में कहां से और कैसे पहुंचा?