लोकसभा निर्वाचन 2024 : मंत्री, सांसद, विधायकों आदि के साथ संलग्न शासकीय कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त
मूल विभाग में उपस्थित होने के निर्देश जारी
Bhopal : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के अधिसूचना दिनांक 16 मार्च 2024 द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ-साथ आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा आदेश जारी कर आयोग के निर्देशानुसार जिले के मंत्री, सांसद, विधायकों, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अध्यक्षों, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष के साथ संलग्न शासकीय कर्मचारियों की संबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।
Mauganj News:करोड़ों का पत्थर खोद ले गए अवैध लीज धारक नहीं हो रही कार्रवाई
संबंधित कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि वे तत्काल अपने मूल विभाग एवं कार्यस्थान में उपस्थित होकर संबंधित विभाग प्रमुख द्वारा आवंटित शासकीय कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विभाग प्रमुख भी यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित शासकीय कर्मचारी अपने मूल विभाग एवं कार्यस्थान पर उपस्थित हो गए हैं।