विकास यात्रा के नाम में भारतीय जनता पार्टी का ढोंग उजागर 18 वर्षों से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायकों द्वारा कोई काम नहीं किया गया ।
REWA : चोरहटा से रतहरा सड़क में सौ सौ बार काम लगा उसके बाद भी वह टूटी फूटी व जर्जर है ,आज महिला कांग्रेस की बहनों के साथ मै विकास ढूंढने निकली , नई नई बनी सड़क पूरी तरह टूटी थी बहनों के साथ सीमेंट बालू गिट्टी लगाकर सड़क की रिपेयरिंग करने की कोशिश की साथ ही भाजपा के विधायक और सांसद के विकास को आईना भी दिखाया !
Rewa : रेलवे से पीड़ित बेरोजगारों के साथ खड़े हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी यदि आपने लाडला भाई योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवा बेरोजगारों को नौकरी और काम दिया होता तो आज आपको लाडली बहना और लाडली पथ जैसे नौटंकी करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती हर महिला यह चाहती है कि उसका पति सुहाग की सामग्री मंगलसूत्र चूड़ी बिंदी अपनी कमाई से खरीद कर दे पर आपने मध्य प्रदेश के युवाओं को छला उनको कोई काम नहीं दिया बेरोजगारी के आलम में वह दुखी और परेशान घूम रहे हैं और उनकी पत्नियों को आप लाडली बहना कह नौटंकी कर वोट के खातिर साधने की कोशिश कर रहे हैं यह बेहद निंदनीय कृत्य है ।
REWA NEWS : पुल में लटका ट्रैक्टर, साइकल सवार छात्र हुआ घायल,
मध्य प्रदेश की 3 करोड़ बहने आपसे यह अनुरोध करती हैं कि हमारे पति को रोजगार उपलब्ध कराइए ना कि मुझे ₹1000 देकर ठगने की कोशिश कीजिए । लाडला भाई योजना लाइए हम आपके साथ खड़े मिलेंगे । आज सड़क की मरम्मत के काम में कविता पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ममता तिवारी प्रदेश सचिव संगठन मंत्री प्राची शुक्ला एवं ब्लाक अध्यक्ष रोशनी तिवारी ने विकास यात्रा उर्फ झूठयात्रा का डंके की चोट पर विरोध किया