शराब पीने के अहाते बंद करना सरकार का निर्णय गलत
प्रदेश में शिवराज सरकार ने शराब अहाते बंद करने की घोषणा कर दी इससे क्या नुकसान था शराब प्रेमियों को एक अड्डा मिल जाता था पीने के लिए जिससे लड़ाई झगडे कम होते थे अब किसी के भी दरवाजे में कही भी रोड में सराबियो का जामबाड़ा लगा रहेगा
एक्सीडेंट के केस बढ़ेंगे मेरी नजरो में अहाते से ज्यादा जरूरी शराब दुकान बंद करना था। या सब को अधिकार मिल जाए बेचने का किराना मेडिकल में बाकी शिवराज जाने प्रदेश में शराब के सभी अहाते और शॉप बार बंद किए जाएंगे।
REWA के तत्कालीन व इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम वारंट जारी !जानिए क्या है मामला
मदिरा दुकानों में बैठ कर मदिरा पीने की अनुमति नहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। मंत्रि–परिषदनेप्रदेश में शराब को हतोत्साहित करने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। प्रदेश में शराब के सभी अहाते और शॉप बार बंद किए जाएंगे। मदिरा दुकानों में बैठ कर मदिरा पीने की अनुमति नहीं होगी।
MP News : 40 लोगों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 4 की मौत,30 घायल, भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण
शराब की दुकान के लिये शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों के आसपास के 50 मीटर के दायरे को बढ़ाकर 100 मीटर किया जायेगा। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने एवं सजा के प्रावधान कड़े किए जाएंगे।