Yellow White Bold Best AI Websit (1)

हनुमना आरटीओ चेक प्वाइंट पर अवैध वसूली में विधायक प्रदीप पटेल का जुड़ा नाम !

रीवा : मोहन सरकार के आरटीओ बैरियर बन्द करने के आदेश से बेहद खुश बाहन मालिको और उनके बाहन के चालको को दो दिन बाद ही उनकी मुसीबतों को पहले से कई गुना अधिक बढ़ा दिया है

जहां सरकार ने अपने जारी नये आदेश में चेक प्वाइंटों पर आरटीओ की चेकिंग के नाम पर मची लूट का विरोध करने बाले चालक की पिटाई से आरटीओ विभाग के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम पर अबैध बसूली करने की बात कहने से पूरी मोहन सरकार और उसके प्रदेश स्तर के कई नेता घिर गये हैं

यह वाकया उस वक्त का है जब बुधवार की रात आरटीओ विभाग के कर्मचारियों से लुटे पिटे ट्रक ड्राइवर के समर्थन में देखते ही देखते कई अन्य ट्रकों के ड्राइवर एकत्र हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक ट्रक ड्राइवरों की कोई सुनवाई नहीं होने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल का निर्देश मिलते ही कई स्थानीय भाजपा नेता भी थाने पहुंच गए

जिसके बाद मामला तूल पकड़ता देख ट्रक ड्राइवर नारायणदास यादव की शिकायत के आधार पर हनुमना पुलिस ने आरटीओ विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया उल्लेखनीय है कि हनुमना थाने में दर्ज एफआईआर में बकायदा प्रदेश के बड़े नेताओं तक पैसे जाने की बात का बड़ा खुलासा हुआ है

वहीं ट्रक ड्राइवर की लिखित शिकायत पर गौर करें तो उसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को पैसा पहुंचने की बात आरटीओ विभाग के ही कर्मचारियों के हवाले से कही गई है जिसने चेक पोस्ट में होने बाली अबैध बसूली के रुपये नेता और मंत्रियों तक जाने के लग रहे आरोप का काले सच पूर्णतया उजागर कर दिया है।

यहां पर…गौरतलब है कि हनुमना थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजेश पटेल क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल के निजी रिश्तेदार भी बताए जाते हैं जिन्होंने विधायक प्रदीप पटेल की सहमति मिलने के बाद इस मामले के गम्भीरता की सूचना रीवा IG को देते हुए एफआईआर दर्ज कराने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई विदित हो कि पूर्व में भी हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल ने क्षेत्रीय विधायक का निजी रिश्तेदार होने के कारण कई मामलों में अपने पद का दुरुपयोग कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *