करोड़ों का पत्थर खोद ले गए अवैध लीज धारक नहीं हो रही कार्रवाई
मऊगंज: नवीन जिला मऊगंज में अवैध रूप से संचालित काले पत्थर का काला कारोबार में अपनी भागीदारी निभा रहे खनिज विभाग और प्रशासन द्वारा कई ऐसे निर्णय लिए गए जहां वन संपदा का भरपूर दोहन किया गया सरकारी राजस्व को लूटा गया और स्थानीय भूमि स्वामियों को बेघर किया गया प्रशासनिक व्यवस्था और खनिज विभाग की तरफ से कुछ ऐसे चौंकाने वाले निर्णय सामने आए हैं
Loksabha 2024: विभागीय वेबसाइट और ऐप से राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो हटाने के निर्देश
मोटी रकम लेकर पक्ष में निर्णय दिया गया और फिर रकम लेकर विपक्ष में निर्णय दे दिया गया ऐसे कई खनिज माफियाओं का काला कारोबार इन सब की सहमति से चल रहा है बड़े माफियाओं के इशारे पर रोजाना खनिज विभाग लगातार एक से बढ़कर एक कारनामे कर रहा है कहने को तो मऊगंज जिले में जिले के अधिकारी बैठे हुए हैं बावजूद रीवा जिले से खनिज विभाग का संचालन हो रहा है मामला ग्राम पंचायत हर्रहा का है
Loksabha 2024: विभागीय वेबसाइट और ऐप से राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो हटाने के निर्देश
जहां मां विंध्यवासिनी स्टोन क्रेशर द्वारा भूमि नंबर 12 एवं 10 नंबर में खनिज उत्खनन स्वीकृत है किंतु मां विंध्यवासिनी खदान मां विंध्यवासिनी बंसल क्रेशर गौरव रैनवाल एवं अन्य दो और क्रेशर संचालकों द्वारा दिलीप बिल्डकॉन की कई वर्षों से बंद पड़ी खदान में अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है जिससे आम रास्ता प्रभावित है
मां विंध्यवासिनी स्टोन क्रेशर के संचालक विजय कुमार गुप्ता द्वारा करोड़ों की सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करके अवैध उत्खनन किया जा रहा है काले पत्थर की काली कमाई अधिकारियों के घर तक पहुंच रही है
मोहन सिंह
पूर्व सरपंच हर्रहा
लीज बनवाने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति नहीं ली जाती फर्जी दस्तावेज की जांच खनिज अधिकारी द्वारा नहीं की जाती कई फर्जी एनओसी से कई लीज संचालित है
साधना गिरी
सरपंच ग्राम हर्रहा
फर्जी उत्खनन एवं ब्लास्टिंग का विरोध करने पर स्थानीय निवासियों को गांव से बाहर जाने एवं FIR की धमकी खनिज अधिकारी द्वारा दी जाती हैं
शुभकरण सिंह
निवासी ग्राम हर्रहा