IMG-20240322-WA0025

खुद की संपत्ति लेने मृतक के परिजन दर-दर भटक रहे

 

मऊगंज : क्रय किया गया हाईवा वाहन एवं मालिक प्रदीप शर्मा का नाम रजिस्ट्रेशन कार्ड में है मृतक के परिजन कई बार थाना हनुमना में शिकायत कर चुके हैं कि मृतक के बाद उसके परिजनों को वाहन एवं अन्य संपत्ति और पैसा राजकुमार खुराना से दिलाई जाए घर और परिवार के लिए एकमात्र रोजगार का साधन था मृतक प्रदीप शर्मा किंतु अब उसके खुद के नाम का वाहन और पैसा नहीं दिया जा रहा

मऊगंज: गौतम एंटरप्राइजेज सरदमन में प्रदीप शर्मा द्वारा आत्महत्या का मामला काफी सुर्खियों में रहा है आत्महत्या की वजह जो भी रही हो किंतु सुसाइड नोट मिलने से पूरी कहानी साफ-साफ दिखाई दे रही थी प्रदीप शर्मा द्वारा आत्महत्या करने के बाद कई महीनो तक परिजनो द्वारा थाने का चक्कर लगाने के बाद नए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा मामले को सजन में लेते हुए एफआईआर दर्ज हुई थी अब मृतक प्रदीप शर्मा के भाई व भतीजों द्वारा 24 अगस्त 2023_ 04 अक्टूबर 2023 एवं 20 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक जिला मऊगंज कलेक्टर मऊगंज थाना हनुमना चौकी पिपराही में आवेदन देकर यह मांग की गई है कि मृतक प्रदीप शर्मा जो गौतम इंटरप्राइजेज राजकुमार खुराना के यहां नौकरी करता था साथ ही आपसी सहमति के आधार पर प्रदीप शर्मा द्वारा क्रय किया गया हाईवा वाहन MP36H0838 राजकुमार खुराना के गौतम इंटरप्राइजेज में बतौर किराए के तौर पर लगाया था किंतु परिजनों का आरोप है कि आत्महत्या के बाद कई बार राजकुमार खुराना से हाईवा वाहन बकाया राशि व अन्य संपत्ति की मांग की गई किंतु खुराना द्वारा धमकी देकर भगा दिया गया 24 अगस्त से अब तक उक्त वाहन का किराया एवं वाहन गौतम इंटरप्राइजेज के संचालक राजकुमार खुराना द्वारा नहीं दिया गया मृतक के परिजन दर-दर भटक रहे हैं जिसके लिए 20 मार्च 24 को पुलिस अधीक्षक जिला मऊगंज वीरेंद्र जैन से अपने अधिकार व स्वत के वाहन को मांगने का आवेदन दिया गया है मृतक के परिजन सौरव गौड़ नरेंद्र शर्मा विनय शर्मा निवासी हिंगाली पोरसा जिला मुरैना द्वारा न्याय के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से आवेदन देकर मांग की है

 

कौन है खुराना

हनुमना के सरदमन क्षेत्र में कई वर्षों से अवैध काले कारोबार एवं दहशत का पर्याय बना गौतम इंटरप्राइजेज का संचालक राजकुमार खुराना कई बाहरी व स्थानीय लोगों को कंपनी में रखकर अवैध कारोबार करवाना फिर पैसा मांगने पर मारपीट करना उसकी आदत में है 05 अप्रैल 2023 को राजकुमार खुराना के कार्यालय में प्रदीप शर्मा द्वारा आत्महत्या की गई थी परिजनों द्वारा बताया गया की सुसाइड नोट में आत्महत्या करने का दबाव एवं उकसाने का काम खुराना द्वारा किया गया था जिसकी बड़ी वजह पैसे व हाईवा वाहन का किराया एवं अन्य संपत्ति की मांग करना है परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रदीप शर्मा को खुराना द्वारा प्रताड़ित करना एवं लगे हाईवा वाहन का हिसाब ना करना बड़ी वजह मानी गई है आत्महत्या के बाद दर्ज एफआईआर के आधार पर राजकुमार खुराना अग्रिम जमानत पर है मामला न्यायालय में विचाराधीन है किंतु इस बीच कई महीनो से परिजन मृतक के द्वारा राजकुमार खुराना को दिये गए वाहन व अन्य संपत्ति की मांग की जा रही है मृतक की संपत्ति व वाहन खुराना द्वारा अवैध रूप से संचालित क्रेशर व अवैध उत्खनन में प्रयोग किया जा रहा है बताया गया कि उक्त वाहन का फिटनेस व बीमा भी खत्म होने वाला है

कौन है मृतक

मृतक प्रदीप शर्मा के घर में 10 की संख्या में सम्मिलित परिवार है जो एक मात्र मृतक उसे घर का सहारा था वह अपने घर का भरण पोषण खुद का क्रय किया हुआ ट्रक से करता था जो कई महीने से खुराना के कब्जे में है घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है परिजन न्याय के लिए परेशान है पुलिस अधीक्षक मऊगंज द्वारा जांच उपरांत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है

आवेदन के माध्यम से मामले की जानकारी हुई है संबंधित थाने से जाच उपरांत न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी

वीरेंद्र जैन

पुलिस अधीक्षक मऊगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *