Shock Face Cryptocurrency YouTub

मैहर : मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी इन दिनों काफी चर्चा में है, जब से उन्होंने विंध्य जनता पार्टी बनाने का एलान किया है तब से लगातार बयानबाजी कर रहे है। पिछले दिनों जब वो विदिशा बागेश्वर धाम के शास्त्री जी का कथा सुनने जा रहे थे तभी एक्सीडेंट हो गया था जिसमे वो बाल बाल बचे और अगले ही दिन शास्त्री जी की तरफ से सन्देश आया की वो अब मैहर नहीं आएंगे । इस बात से नाराज़ नारायण त्रिपाठी रावण से सम्बंधित कथा सुना रहे थे और इशारे ही इशारे में शिवराज को रावण बोल दिए।

ये धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई तो गुंडा है!

 धीरेंद्र शास्त्री की कथा कैंसिल होने पर विधायक त्रिपाठी ने सुनाया रावण प्रसंग
कथा निरस्त होने के राजनीतिक निहितार्थ पर बोले नारायण। नारायण त्रिपाठी ने रामायण का एक प्रसंग सुनाकर कहा, रामायण में हम लोग रावण के बारे में जो पढ़े हैं, उसमें बताया गया है कि रावण का जब दौर था तब तमाम ग्रह नक्षत्र राहु केतु सबको बांध के उल्टा लटका के रखता था। कभी-कभी लगता है कि हमारे साधु, महात्मा, धर्मगुरु, कथा वाचकों को वर्तमान में इसी तरह तो बांध के नहीं रख दिया गया है। रावण का क्या हश्र हुआ, सबको पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *