बरेली की बर्फी तो अपने सुनी होंगी परन्तु आज आपको बताते है बरेली के भाभी के बारे में,
धर्मवीर (छोटा ) ओमप्रकाश (बड़ा ) रिश्ते में भाई -भाई है । धर्मवीर का विवाह होता है परन्तु मर्डर के केस में जेल हो जाती है, जिसके कारण धर्मवीर की पत्नी अपने ज्येढ़ से शादी कर लेती है।
पत्नी को लेकर भाई भाई में विवाद
बरेली में पत्नी को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया, जिसमें छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है।
यही नहीं उसने खुद को भी बुरी तरह घायल कर लिया।आरोपी शख्स पांच महीने पहले ही सजा काटकर घर वापस लौटा था। जब वो घर वापस आया तो उसने अपनी पत्नी को बड़े भाई के साथ देखा जिससे वो हैरान रह गया।
जब वो जेल से अपने घर वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने बड़े भाई ओमप्रकाश से शादी कर ली है. उसके 4 बच्चे हैं और वो बड़े भाई के साथ रह रही है. इसके बाद से दोनों भाईयों में पत्नी को लेकर अक्सर विवाद होता था.
धर्मवीर चाहता था कि पत्नी अब उसके पास वापस आ जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद धर्मवीर ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई को काट डाला. उसने अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं उसने खुद को भी मारने की कोशिश की, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया और बड़े भाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.