लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में लापरवाही पर सचिव निलंबित

सतना : मध्यप्रदेश शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही करना ग्राम पंचायत सचिव को भारी पड़ गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाडे ने मैहर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिहराकला में योजना के तहत एक भी हितग्राही का पंजीयन आवेदन पोर्टल पर दर्ज नहीं किए जाने और लापरवाही बरतने पर सचिव विनोद गोटिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna)से सम्बंधित समस्या आने पर लगाए ये टोल फ्री नंबर तुरंत होगा समस्या का समाधान
अपचारी सचिव पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश निर्देश की अवहेलना, मुख्यालय में निवास नहीं करने, हितग्राही मूलक योजनाओं में उदासीनता और असहयोग के आरोप भी प्रमाणित पाए गए हैं।



पदीय कर्तव्यों के निर्वहन नहीं करने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1988 के तहत सचिव श्री गोटिया के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय जनपद पंचायत मैहर नियत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *