government-jobs-2024

New Vacancies in Health Department : मध्यप्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में नई भर्तियां निकाली हैं।

MP में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में निकली इतनी भर्तियां

यदि आप मध्यप्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। नौकरी की तलाश रहे लोगों के विभिन्न पदों में भर्तियां निकली है। बता दें कि एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग में 3 हज़ार 323 पदों पर नियुक्ति होगी।

दरअसल, कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा 12 फरवरी को घोषित परिणाम के अनुक्रम में स्वास्थ्य विभाग में 3 हज़ार 323 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इनमें ए.एन.एम. के 2 हज़ार 576, रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के 104, प्रयोगशाला तकनीशियन के 228, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 415 पद शामिल हैं।

Government Job 2022 : यहाँ 188 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 22 नवंबर से पहले करें आवेदन

प्रयोगशाला तकनीशियन तथा रेडियोग्राफर के नियुक्ति आदेश संभागीय क्षेत्रीय संचालक द्वारा तथा ए.एन.एम. व फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के नियुक्ति आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किया जाना है। भोपाल में 29 फरवरी को आयोजित समारोह में पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रेषित किये जायेंगे। इसके लिये चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण तथा मेडिकल करवाया जाना आवश्यक होगा।

MP Metro Job: मध्यप्रदेश मेट्रो में करना चा​हते ​हैं नौकरी, ताे ऐसे करें अप्लाई

आयुक्त स्वास्थ्य डॉ सुदाम खाड़े ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल तथा दस्तावेजों का परीक्षण के लिए जिला अस्पतालों में प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे। ए.एन.एम. उम्मीदवारों का जिला चिकित्सालयों में 22 से 26 फरवरी, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का जिला चिकित्सालयों में 23 से 25 फरवरी, रेडियोग्राफर उम्मीदवारों का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 24 फरवरी को और प्रयोगशाला तकनीशियन का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 25 फरवरी को मेडिकल जाँच और दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा।

जिला चिकित्सालयों में मेडिकल जांच की जिम्मेदारी सभी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक की होगी। क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दस्तावेजों की जांच के लिए समुचित अमले की व्यवस्था करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *