रीवा नगर निगम की बाजार बैठकी के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
रीवा नगर निगम की बाजार बैठकी के नाम पर 5 रुपये की जगह 20 रुपये की वसूली की जाती है जिसके विरोध में कई किसान आज बिछिया थाना पहुचकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने दो दर्जन से आदिक किसान पहुँचे आपको बता दे कि यह किसान कुठूलिया के नजदीक वसूली को लेकर काफी परेशान व आक्रोशित है ।
रीवा नगर निगम के अंदर लगातार अवैध वसूली की जा रही है
रीवा नगर निगम द्वारा निर्धारित रेट सूची से भी ज्यादा पूरे नगर निगम क्षेत्र में अवैध तरीके से वसूली की जा रही है
वही रतहरा नहर के समीप गुंडा टैक्स के नाम पर भी बाजार बैठकी से सम्मिलित ठेकेदार ₹20 से लेकर ₹100 तक की वसूली कर रहे हैं
आपको बता दें कि रतहरा नहर के समीप कई दशकों से गुंडा टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है वहीं वाहन चालकों द्वारा विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट भी की जाती है