नशा मुक्त की जगह नशा युक्त लालगांव क्षेत्र बना दिए हैं लालगाँव के अवैध शराब कारोबारी,
होम डिलीवरी की तंज पर घर घर पहुंचा रहे हैं शराब
रीवा: मुख्यमंत्री के आदेश पर पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस महकमा ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगा हुआ हैं, वही अवैध शराब कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, दिनदहाड़े घर-घर होम डिलीवरी कर अवैध शराब की पैकारी कर रहे हैं,एक तरफ डीआईजी नवनीत भसीन जी अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाकर जिले से अवैध नशे के कारोबारियों को जेल भेजने का कार्य कर रहे हैं
वही लालगांव की शराब दुकान के ठेकेदार शशिधर पांडे वा कर्मचारी जगह जगह रेवड़ी की तरह घर घर शराब को बांट रहे हैं, पूरा लालगांव क्षेत्र अवैध शराब गांजा के लिए जिले में बहुचर्चित हो गया है, डीआईजी सहित कलेक्टर को भी लालगांव चौकी क्षेत्र में गौर करने की जरूरत है, और लालगांव क्षेत्र में भी अवैध कारोबारियों को सबक सिखाने की जरूरत है, तभी नशा मुक्त अभियान की जो मुहीम चल रही है वह पूर्ण होगी!!
REWA NEWS : पुल में लटका ट्रैक्टर, साइकल सवार छात्र हुआ घायल,
अपराधियों के लिए लालगांव को पुलिस ने कर दिया फ्री हैंड,
जब पुलिस चुप हो जाए तो अपराधी अपने कारनामों का डंका बजाने में हमेशा सफल होते हैं। कुछ इसी तरह के हालात लालगांव चौकी के बन चुके हैं। इस थाने में प्रभारी जरूर है लेकिन अपराधियों पर नियंत्रण रखने की क्षमता उनके पास नहीं है, इसलिए यहां पर चोर उचक्कों का बोलबाला हो गया है। सूत्र बताते हैं कि लालगांव को अपराधियों के लिए फ्री हैंड छोड़ दिया गया है क्योंकि यहां के पुलिस अब कुछ करने लायक नहीं बची है।
Rewa News : त्योंथर की गढ़ी का पर्यटन केन्द्र के रूप में होगा विकास
जुआ शराब और नशीले कारोबार में लालगांव अव्वल,
यूं तो पूरे रीवा जिले में अपराधियों का रैकेट तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है लेकिन लालगांव में हालात पूरी तरह से अपराधियों के नियंत्रण में हो गए हैं। यही वजह है कि चोरी की घटनाओं पर पुलिस तमाशा देखने के अलावा कोई काम नहीं करती है। सूत्रों ने बताया कि लालगांव पुलिस के कार्यप्रणाली के कारण इस क्षेत्र में नशे का कारोबार भी तेजी से फैलता जा रहा है। नशीला कारोबार करने वाले अपराधियों को पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है,और चौकी क्षेत्र के सभी गांव में खुलेआम अवैध शराब की हो रही है पैकारी।
MP : दुकानदार को सभी ब्रांड की रखनी होगी शराब, सरकार निर्धारित कर सकेगी सूची
यदि पुलिस अधीक्षक ने नहीं किया गौर तो तबाह हो जाएगा लालगांव,
डीआईजी नवनीत भसीन जी की कार्यशैली पुलिस अधीक्षकों से बहुत अलग है। वह हर क्षेत्र में पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए दिन रात काम करते हैं लेकिन अफसोस लालगांव चौकी प्रभारी जैसे लापरवाह चौकी प्रभारियों के कारण पुलिस अधीक्षक की मेहनत पर पानी फिर जाता है। यदि डीआईजी नवनीत भसीन जी ने जल्द ही लालगांव थाने पर नियंत्रण नहीं किया तो अपराधियों के लिए पूरे रीवा जिले में लालगांव सबसे सुरक्षित ठिकाना बन जाएगा। आम जनता को अमन चैन से रहने के लिए पुलिस की सक्रियता जरूरी है जो फिलहाल लालगांव चौकी पुलिस में नजर नहीं आती है।
MP:शराब पीने के अहाते बंद करना सरकार का निर्णय सही या गलत
इन गांव में होती है अवैध शराब की पैकारी
शराब दुकान के मैनेजमेंट को देखने वाले शशिधर पांडे द्वारा रेवड़ी की तरह भठवा,हिनोती, सरई,दरार, फूल, देवास, चौरी, भौखरी,गोंदरी, मदरी,बर्रेही,सहित लालगांव चौकी क्षेत्र में लगभग समूचे गांव क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी का खेल लालगांव शराब दुकान द्वारा किया जा रहा है शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम बोला जा रहा है आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को देते हैं पैसा खबर चाहे जितनी भी चले इसी तरह शराब की पैकारी होती रहेगी,