जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक, गिरते ही मौत,

Gym goers should be careful, death may not happen

इंदौर। कोरोना के बाद जिम में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हुए हैं। भीषण ठंड में भी लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है। ताजा मामला इंदौर के एक जिम का है, यहां 55 साल के होटल संचालक का जिम में वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। उन्हें कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से मौत होना बताया जा रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरो में रिकार्ड हो गई है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जिम में कठोर व्यायाम न करें।

Akshara Singh Ka Video: जिम ट्रेनर की इस हरकत पर भड़की अक्षरा सिंह,

इंदौर की स्कीम नंबर 78 में वृंदावन होटल हैं। इसके मालिक हैं प्रदीप रघुवंशी। वे रोज की ही तरह हमेशा जिम जाते थे। गुरुवार सुबह भी गोल्ड्स नामक जिम में थे और कसरत कर रहे थे। वे ट्रेडमिल पर वाक करने के बाद अपनी जैकेट उतार रहे थे, तभी उन्हें अचानक चक्कर आ गया। उन्होंने पास रखी एक टेबल का सहारा लेने का प्रयास किया, लेकिन वे जमीन पर गिर पड़े। जिम में कसरत कर रहे कुछ युवक उन्हें पास ही के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




MP News: एक बीड़ी पीना व्यक्ति को पड़ा महंगा, उतारा मौत के घाट

इसी माह बेटे की शादी

बताया जा रहा है कि प्रदीप रघुवंशी इन दिनों अपने बेटे की शादी की तैयारियों में भी व्यस्त थे। इसी माह 18 जनवरी को उनके बेटे की शादी की तारीख थी। इतनी व्यस्तता के बावजूद वे अनपे आपको फिट रखने के लिए कई वर्षों से लगातार जिम जा रहे थे।




बीजेपी नेता के थे करीबी

बताया जा रहा है कि प्रदीप रघुवंशी बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे। वे पहले कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े थे। बाद में स्कीम नंबर 78 में उन्होंने एक होटल बना लिया था। सेहत के प्रति हमेशा सजग रहने वाले रघुवंशी अक्सर जिम जाते थे और व्यायाम के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों का कहना है कि 45 की उम्र से अधिक के लोगों को कठोर व्यायाम नहीं करना चाहिए। इससे सांसे तेज होने लगती है और दिल पर दबाव बढ़ जाता है। यही कारण है कि हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। अधिक ठंड में अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है।




कई लोगों को आया अटैक

इससे पहले जिम में हार्ट अटैक के कई मामले सामने आ चुके हैं। कामेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम में र्क आउट के समय अटैक आया था। कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चला, लेकिन डाक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।जबकि एक्टर सिंद्धांत वीर सूर्यवंशी की भी 46 की आयु में ऐसी ही मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *