शिवाजी पर दिए बयान को लेकर पादरी पर मामला दर्ज

गोवा : शिवाजी पर दिए बयान को लेकर पादरी पर मामला दर्ज

पणजी | गोवा में एक कैथोलिक पादरी पर छत्रपति शिवाजी पर दिए बयान को लेकर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि फादर बोलमैक्स परेरा पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। दक्षिण गोवा के क्यूनकोलिम और कैनाकोना सहित अन्य पुलिस स्टेशनों में भी शिकायतें मिली हैं। इससे पहले परेरा ने माफी मांगी थी, लेकिन यह भी कहा था कि 17वीं शताब्दी के राजा पर उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।

MP Beneficiaries, AADHAR E-Kyc:योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह कार्ड जरूरी है, E-Kyc अनिवार्य 

माफी मांगने के बावजूद बजरंग दल ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की, जबकि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हाल में वास्को शहर के पास चिकालिम के एक चर्च से जुड़े पुजारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी को भगवान नहीं माना जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *